चेन्नई
कल्पना कीजिए—किसी की मां का निधन हो जाए, और वह बेसुध होकर दफ़्तर से छुट्टी मांगें और सामने से जवाब आए:
‘हर किसी की मां मरती है, प्रैक्टिकल बनो… नाटक मत करो, जल्दी काम पर लौटो।’
जी हाँ, ये कोई काल्पनिक डायलॉग नहीं, बल्कि यूको बैंक (UCO Bank) के चेन्नई (Chennai) जोनल हेड आर.एस. अजीत पर लगे गंभीर आरोप का हिस्सा है। इंटरनल मेल का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तैर रहा है, जिसने बैंकिंग जगत को हिला दिया है और गुस्से से भर दिया है।
कैबिनेट से निकला दिवाली धमाका | कर्मचारियों की सैलरी में सीधा इजाफा, इतना बढ़ गया DA
Mother died? -- ‘Everyone’s mother dies, don’t be dramatic.’
— Venkatesh Alla (@venkat_fin9) September 28, 2025
Child in ICU? --‘Are you a doctor? Go to office or LWP.’
Wife hospitalized? --‘You are useless.’,
This is how @UCOBank’s Zonal Head treats his own officers. Not leadership, but barbaric dictatorship. Shame on this… pic.twitter.com/U0TwJIASqX
कर्मचारियों का आरोप है कि यह वरिष्ठ अधिकारी तानाशाही और अमानवीय व्यवहार का पर्याय बन चुके हैं। मेल में विस्तार से लिखा गया है कि उनके अधीन “भय और उत्पीड़न” का माहौल है।
आरोपों की झलक
एक शाखा प्रमुख की मां ICU में भर्ती थीं, लेकिन छुट्टी मंजूर करने से पहले वापसी की तारीख बताने को मजबूर किया गया।
एक अधिकारी की मां के निधन पर कहा गया: “सबकी मां मरती है, नाटक मत करो, वरना एलडब्ल्यूपी (Leave Without Pay) लगा दूंगा।”
एक साल की बच्ची अस्पताल में थी, फिर भी हाजिरी को परिवार से ऊपर प्राथमिकता दी गई।
सोशल मीडिया पर इस मामले ने आक्रोश की आग भड़का दी है। यूज़र्स लिख रहे हैं—
👉 “मानवता के बिना अनुशासन सिर्फ क्रूरता है।”
👉 “ये बैंक नहीं, बर्बर तानाशाही का अड्डा लग रहा है।”
आरबीआई, वित्त मंत्रालय और बैंकिंग नियामकों को टैग कर लोग त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
हालांकि फिलहाल, यूको बैंक और उसका चेन्नई जोनल कार्यालय चुप्पी साधे बैठा है। मगर इस ‘मेल बम’ ने जो हलचल मचाई है, वह साफ संकेत दे रही है कि कहानी यहीं खत्म नहीं होने वाली।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
कैबिनेट से निकला दिवाली धमाका | कर्मचारियों की सैलरी में सीधा इजाफा, इतना बढ़ गया DA
अस्थियों संग टूट गया पूरा कुनबा | हरिद्वार जा रहे परिवार की कार ट्रक में घुसी, 6 की मौके पर मौत
RRB Railway JE Recruitment 2025: रेलवे में 2570 पदों पर बंपर भर्ती, 31 अक्टूबर से शुरू होंगे आवेदन
राजस्थान में बंपर प्रमोशन धमाका | RPSC ने 11,959 अधिकारियों को एक साथ पदोन्नत किया, इतिहास रचा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें