दुबई
दुबई एयर शो में शुक्रवार दोपहर वह सब हुआ, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी—
हजारों दर्शकों की आंखों के सामने भारतीय वायुसेना का तेजस फाइटर जेट हवा से सीधा जमीन पर आ गिरा। धमाका इतना तेज था कि अल मकतूम एयरपोर्ट काले धुएं में ढक गया।
यह हादसा दुबई समय अनुसार 2:10 PM (भारतीय समय 3:40 PM) पर हुआ। तेजस तीसरी बार इस एयर शो में हिस्सा ले रहा था—और वही प्रेज़ेंटेशन उसकी आखिरी साबित हुई।
कैसे हुआ हादसा?
डेमो फ्लाइट के दौरान तेजस हवा में तेज़ मोड़ ले रहा था। वीडियो में साफ दिखता है:
- जेट तेजी से ऊपर उठता है
- फिर अचानक कंट्रोल खो देता है
- नोज़ डाउन होकर सीधा जमीन की तरफ आता है
- टकराते ही जोरदार ब्लास्ट
कुछ ही सेकंड में आग की 30–40 फीट ऊंची लपटें उठने लगीं। हजारों दर्शक अवाक रह गए। अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आपातकालीन टीमें तुरंत पहुंचीं और एयर शो को अस्थायी रूप से रोक दिया गया।
सबसे बड़ा सवाल—क्या पायलट बचा?
अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि पायलट ने समय रहते इजेक्ट किया या नहीं। रक्षा सूत्रों ने सिर्फ इतना कहा है—“स्थिति की पुष्टि की जा रही है।” भारतीय वायुसेना ने अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
दुबई एयर शो दुनिया का सबसे हाई-टेक एविएशन एक्सपो माना जाता है। लेकिन इस हादसे ने सुरक्षा तैयारियों पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। एविएशन अथॉरिटी ने जांच शुरू कर दी है।
तेजस: भारत का 4.5-जनरेशन फाइटर जेट, जो दूसरी बार हादसे का शिकार
HAL द्वारा विकसित यह इंडिजिनस फाइटर—
- हल्का
- तेज
- सुपरसोनिक
- मल्टी-रोल कमबैट के लिए डिजाइन किया गया
तेजस से जुड़ी यह दूसरी दुर्घटना है। पहला हादसा 2024 में जैसलमेर के पास हुआ था।
दुबई एयर शो—एक छोटे एक्सपो से दुनिया का सुपर शो
आज दुनिया की सबसे बड़ी एयरस्पेस प्रदर्शनियों में गिने जाने वाले इस आयोजन की शुरुआत 1986 में Arab Air नाम से हुई थी। 2025 के शो में— 1,500+ प्रदर्शक, 200+ उन्नत विमान, 115 देशों के प्रतिनिधि, 12 बड़े वैश्विक सम्मेलन और 440 नए प्रतिभागी शामिल थे।
लेकिन शुक्रवार की दुर्घटना ने इस ग्लैमरस शो के बीच सुरक्षा और जिम्मेदारी का अंधेरा सवाल खड़ा कर दिया है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
