अब घर-घर पहुंचाएंगे कोरोना इलाज की किट, पूरी डिटेल देखें यहां

नई हवा ब्यूरो 

राजस्थान में घर-घर कोरोना संक्रमण की स्थितियों को भांप कर गहलोत सरकार ने कोरोना के प्रारम्भिक इलाज के लिए एक बड़ा फैसला किया है। इसके तहत सरकार अब घर-घर में कोरोना के इलाज की किट पहुंचाएगी। इस किट में वह दवाईयां होंगी, जो मरीजों को कोरोना के हल्के लक्षण के समय दी जाती है। लेकिन कोरोना के इलाज की किट का वितरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

सबसे पहले ये किट उन घरों में भिजवाई जाएगी  जहां कोविड मरीज हैं और होम आइसोलेशन में हैं। इसके बाद  उन एरिया में भी प्राथमिकता से वितरित करवाया जाएगा, जहां सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। चिकित्सा विभाग ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को  इन दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए हैं।

विभाग के सचिव सिद्धार्थ महाजन ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्टॉक नहीं होने पर मुख्यालय पर डिमाण्ड भिजवाएं, ताकि समय पर दवाइयां जिलों में पहुंचाई जा सके। उन्होंने बताया कि इन दवाइयों के प्रयोग से हल्के लक्षण वाले मरीजों व उनके संपर्क में आए मरीजों को लाभ मिलेगा।

किट में ये मिलेंगी दवाइयां
सचिव ने बताया कि कोरोना ट्रीटमेंट किट में 5 तरह की टेबलेट होगी। इसमें एजीथ्रोमायसिन (AZITHROMYCIN) टेबलेट 500 एमजी की 3 गोली, पेरासेटामोल (PARACETAMOL) 500 एमजी की 10 गोली, लिवोसिट्राजिन (LEVOCEITRIZINE) 50 एमजी की 10 गोली, जिंक सल्फेट (ZINC SULPHATE ) 10 एमजी की 20 गोली और एस्कोरबिक एसिड (ASCORBIC ACID) 500 एमजी की 10 गोली होगी। इन किटों को बांटने वाले चिकित्सा कर्मी संबंधित परिवार के लोगों को यह भी बताएंगे कि किस बीमारी में कौनसी गोली किस समय और कितनी लेनी है।




 

ये भी पढ़ें