नदबई (भरतपुर)
धौलपुर स्थित श्रीश्याम बाबा बगीची से सीकर जिले के श्री खाटूश्याम धाम तक लगातार दूसरी बार दन्डौती देने निकले सन्त कलियुगी महाराज का जयपुर नेशनल हाइवे-21 स्थित नदबई उपखण्ड के गांव हन्तरा पर श्याम बाबा के प्रेमी एवं सन्त समाज ने स्वागत किया और उनके साथ चले रहे श्रीश्याम रथ में विराजमान श्री खाटूश्याम बाबा एवं अखण्ड ज्योति की पूजा-अर्चना कर विश्वशान्ति व परिवार कल्याण,हिन्दु धर्म प्रचार व श्याम बाबा का गुणगान आदि का संकल्प लिया।
सन्त कलियुगी महाराज दूसरी बार भी धौलपुर से खाटूश्याम धाम तक करीब 361 किमी तक दन्डौती देंगे। साल 2021 में ही ये सन्त 361 किमी की दन्डौती दे चुके हैं। ये प्रतिदिन 3 से 4 किमी की दूरी दन्डौती के माध्यम से तय करते है। जुलाई 2021 से आज तक करीब 149 किमी का सफर तय कर चुके हैं। ये सफर तय करने में 78 दिन लगे,इन्हें अभी शेष यात्रा का करीब 212 किमी का सफर तय करना है।
कलियुगी महाराज ने दन्डौती धौलपुर स्थित श्रीश्याम बाबा बगीची से प्रारम्भ की जो धौलपुर से सेपऊ,रूपवास, बंसी,सैदपुरा, पिचूना, उच्चैन, पिंगोरा, बछामदी,मई,नगला मई,डहरा मोड होकर हन्तरा पहुंचे। गांव हन्तरा से 8 अक्टूम्बर को शेष दन्डौती देने को रवाना होंगे। गांव हन्तरा पर सन्त कलियुगी महाराज एवं सन्त केदारनाथ महाराज आदि का ग्रामीणों ने सम्मान किया और श्रीश्याम बाबा रथ की पूजा-अर्चना की।
हन्तरा पर हुआ सन्त मिलन
सन्त कलियुगी महाराज के अलावा रूपवास से भी दूसरी बार सन्त केदारनाथ कटारा एवं गांव दौरादा के श्याम बाबा पहली बार खाटूश्याम धाम की दन्डौती देने निकले जिनका नदबई के गांव हन्तरा पर एक साथ मिलन हुआ। दन्डौती दे रहे तीनों सन्त एक-दूसरे के गले मिले और ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। ये दृश्य भक्तिमय हो गया।
हन्तरा में भजन संध्या आज
श्रीश्याम सखा भक्त मण्डल शाखा दक्षिण भरतपुर तथा क्षेत्र के 71 गांवों के श्याम प्रेमियों के सहयोग से गांव हन्तरा में निर्माणाधीन चौधरी शिक्षण संस्थान परिसर में एक रात श्रीश्याम बाबा के नाम के तहत 7 अक्टूम्बर की रात 8 बजे भजन संध्या कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के प्रचारक विजयपालसिंह एवं सोहनसिंह जीवद ने बताया कि भजन संध्या के बाद प्रसादी वितरण किया जाएगा। भजन संध्या में आगरा की भजन गायिका जूली अग्रवाल, मथुरा के राया निवासी गायक मनीष शर्मा, रूदावल के पंकज कटारा, नदबई के सत्यवीर बृजवासी, जीवद के सोहनसिंह सहित स्थानीय गायक-गायिकाएं प्रस्तुति देंगे।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
- शतरंज से तेज़ हो रहा दिमाग | भरतपुर में पाँच दिवसीय निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
- खेती से कमाई का नया फार्मूला | एमपीयूएटी में अमरुद आधारित बागवानी पर 36 किसानों को मिला प्रशिक्षण और संसाधन
- अटल जी को नमन, सुशासन का संकल्प | महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 101वीं जयंती पर सुशासन दिवस
