राजस्थान सरकार ने कोरोना संक्रमण से उत्पन्न विषम परिस्थिति को देखते हुए राज्य के समस्त उपभोक्ताओं से अप्रेल एवं मई, 2021 के जल उपभोग बिलों की वसूली स्थगित कर दी है। इन दो माह के बिलों का भुगतान उपभोक्ताओं से माह जुलाई एवं अगस्त, 2021 में जारी होने वाले बिलों से लिया जाएगा। इसके साथ ही सरकार ने माह अप्रेल, मई तथा जून, 2021 में जल उपभोग के विरूद्ध बकाया राशि तय समय में जमा नहीं होने की स्थिति में किसी भी उपभोक्ता का जल संबंध विच्छेद नहीं करने के निर्देश दी हैं।