Wair: जहाज में कारिस देव बाबा के छह दिवसीय लख्खी मेले का हुआ शुभारंभ

वैर (मुरारी शर्मा )

वैर उपखण्ड के गांव जहाज में कारिस देवबाबा के छह दिवसीय लख्खी मेले का शुभारंभ गृह एवं पशुपालन राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने लोक देवता कारिस देव की पूजा अर्चना कर विधि विधान के साथ किया। इस अवसर पर विधायक बहादुर सिंह कोली सहित बड़ी संख्या क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री ने कहा कि राजस्थान की धरा मेलों एवं लोक देवताओं के चमत्कार के लिये प्रसिद्ध है। कारिस देव बाबा की पूजा अर्चना कर मेले में मनोतियां पूरी होने पर राजस्थान ही नहीं अपितु समीप के उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश एवं दिल्ली तथा बुन्देलखण्ड तक के श्रद्धालु बड़ी संख्या में आते हैं। उन्होंने कहा कि लोक देवता कारिस देव किसानों एवं पशुपालक वर्ग में घर-घर पूजे जाते हैं। इनके जीवन एवं संदेशों से प्रेरणा लेकर युवाओं को शिक्षित कर देश प्रदेश की प्रगति में भागीदार बनाना होगा। उन्होंने कहा कि कारिस देव बाबा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के विकास एवं कारिस देव जन्म स्थली तक सड़क निर्माण का कार्य राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत किया जा चुका है, शीघ्र यह मूर्त रूप लेगा। उन्होंने कहा कि कारिस देव मंदिर के पास कॉरिडोर तथा अन्य मूलभूत सुविधाएं भी विकसित की जायेंगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय नागरिक एक समिति बनाकर विकास कार्याें में सुझाव के लिये आगे आयें।

गृह राज्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों एवं पशुपालकों के विकास के लिये कृत संकल्पित है, समर्थन मूल्य एवं किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाने के साथ बिजली, सिंचाई के पानी की सुविधाओं में भी वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इस बार ऐतिहासिक बजट में हर वर्ग के विकास का ध्यान रखते हुये प्रदेश के सर्वांगींण विकास का खाका तैयार किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की अर्थ व्यवस्था कृषि एवं पशुपालन पर आधारित है किसान व पशुपालक समृद्ध होगा तो प्रदेश का भी विकास होगा। इससे पूर्व गृह राज्य मंत्री ने कारिस देव बाबा के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की तथा श्रद्धालुओं एवं मंदिर समिति के पदाधिकारियों से मिलकर बाबा कारिस देव के मंदिर के विकास के बारे में चर्चा की। मंदिर में परम्परागत गोठ गायन के कलाकारों के बीच पहुॅचकर उत्साहवर्धन किया।

वैर विधायक बहादुर सिंह कोली ने कहा कि राज्य सरकार ने कारिस देव मंदिर पर आधारभूत सुविधाओं, कॉरिडोर एवं सड़क  निर्माण के लिये बजट में प्रावधान किया है इससे यह क्षेत्र देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिये महत्वपूर्ण स्थान बनेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री क्षेत्र के विकास के लिये हमेशा तैयार रहते हैं किसानों व पशुपालकों, ग्रामीणजन को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा। इस अवसर पर महेन्द्र सिंह खेडला, मंदिर समिति के अध्यक्ष रतिराम हवलदार, नरसी, निरपत सिंह, ब्रजमोहन, खूबीराम तथा अलबेल सिंह सहित स्थानीय जन प्रतिनिधिगण एवं विभिन्न प्रदेशों से आये श्रद्धालु उपस्थित थे।

‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

JDA में ACB का बड़ा एक्शन: तहसीलदार, महिला पटवारी, जेईएन, गिरदावर सहित 7 लोग गिरफ्तार | रिश्वत के 1.50 लाख रुपए भी जब्त, 13 लाख की डिमांड की थी

जयपुर में इस दिन आधे दिन का अवकाश घोषित, सरकार ने दिए आदेश

पत्नी ने गुजारा भत्ते की कर दी ऐसी डिमांड कि जज साहिबा रह गईं हैरान, बोलीं; ज्यादा ही शौक हैं तो खुद कमाइए | जानें पूरा मामला | Video

हम नमक और चीनी में खा रहे हैं प्लास्टिक | एक स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा

पॉक्सो एक्ट में अब महिलाओं को भी बनाया जा सकता है आरोपी | हाई कोर्ट ने कहा-‘he’ का मतलब सिर्फ पुरूष ही नहीं | यहां जानें इस जजमेंट की खास बातें

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें