हरियाणा के पुलिसकर्मी को राजस्थान में बेरहमी से पीटा, वर्दी फाड़ी

भरतपुर

राजस्थान- हरियाणा सीमा पर भरतपुर जिले के क़स्बा जुरहरा में हरियाणा के पुनहाना थाने से किसी केस के सिलसिले में आए एक  पुलिस कांस्टेबल की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी और उसकी बर्दी भी फाड़ दी।
घटना करीब एक माह पुरानी बताई जा  रही जो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है । इसमें कुछ युवक एक पुलिसकर्मी को बेरहमी से पीटते दिख रहे हैं। आक्रोशित लोगों ने पीट-पीटकर पुलिसकर्मी की वर्दी भी फाड़ दी।
बताया जाता है कि  पुलिस की गाड़ी की दूसरी गाड़ी में टक्कर हो गई। टक्कर से गुस्साए युवाओं ने कांस्टेबल को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस कांस्टेबल की पिटाई के बाद मौके पर हरियाणा और राजस्थान पुलिस के अधिकारी पहुंचे थे। समझाइश के बाद मामला शांत करवाया गया। दोनों पक्षों में राजीनामे के बाद पुलिसकर्मी हरियाणा लौट गया।