एक सुर, एक समय, एक तिरंगा भाव | उदयपुर में ‘वंदे मातरम’ के सामूहिक गायन से गूंजा महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय परिसर

उदयपुर 

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (ICAR), नई दिल्ली के निर्देशानुसार महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय तथा इसके अंतर्गत आने वाली सभी इकाइयों में ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक दिन, एक समय और एक साथ राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय प्रशासनिक परिसर, अनुसंधान निदेशालय, विस्तार शिक्षा निदेशालय, राजस्थान कृषि महाविद्यालय, प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय, डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय, योजना एवं निगरानी निदेशालय, कृषि महाविद्यालय डूंगरपुर सहित पेंशनभोगी कल्याण संघ तक सभी स्थानों पर कर्मचारी और अधिकारी एक साथ राष्ट्रभाव में शामिल हुए।

कुलगुरू डॉ. प्रताप सिंह ने अपने संदेश में कहा कि यह आयोजन केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि राष्ट्रव्यापी समारोह की शुरुआत है, जो 7 नवंबर 2025 से 7 नवंबर 2026 तक चलेगा।
उन्होंने कहा—

“यह गीत युवाओं में एकता, त्याग और मातृभूमि के प्रति समर्पण का भाव जगाता है। यह विरासत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का दीपक है।”

इस अवसर पर डॉ. अरविंद वर्मा, डॉ. आर.एल. सोनी, डॉ. मनोज कुमार महला, डॉ. आर.पी. मीना, डॉ. सुनील जोशी, डॉ. रामहरि मीना, कुल सचिव अशोक कुमार, वित्त नियंत्रक सुश्री दर्शना गुप्ता, डॉ. एस.के. भटनागर, श्री गणेश लाल पालीवाल सहित विभिन्न इकाइयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सभी प्रतिभागियों ने पूरी निष्ठा के साथ गीत गाया और राष्ट्र के प्रति अपनी भावना और कर्तव्यबोध को प्रकट किया।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

विश्वविद्यालय में ‘खजाने’ की लूट, कुलपति समेत शीर्ष अफसरों के खिलाफ FIR के आदेश, वसूली भी होगी

‘खाली बैठा स्टाफ, सूनी क्लासरूम…’ | राजस्थान में 312 स्कूलों का होगा विलय, शिक्षा मंत्री दिलावर ने किया बड़ा एलान

8th Pay Commission: नए साल में कर्मचारियों को मिल सकती है खुशखबरी! AICPI बढ़ोतरी से DA 60% छूने के आसार

हिमाचल में सुक्खू सरकार ने रातों-रात 15 IPS अफसर हिलाए, 4 को अतिरिक्त चार्ज, 61 HPS भी बदले | यहां देखें पूरी लिस्ट

मौत के 12 साल बाद इंसाफ | राजस्थान हाईकोर्ट ने रद्द की मृतक जज की बर्खास्तगी, परिवार को मिलेगा पूरा वेतन व पेंशन

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।