उदयपुर
उदयपुर (Udaipur) जिले के डबोक थाना क्षेत्र से शनिवार को एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। भमरासिया घाटी के काकरनाड़ा स्थित लक्ष्मणपुरा में चार मासूम बच्चों की एनीकट में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में तीन सगे भाई-बहन भी शामिल हैं। एक बच्चे को बचाने की कोशिश में बाकी तीनों की जान चली गई।
सरकार ने दी बड़ी राहत | NPS-UPS में दो नए निवेश विकल्प, अब रिटायरमेंट प्लान बनेगा और फ्लेक्सिबल
थानाधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि हादसे में सुमन (16) पुत्री केशू कालबेलिया, मनोहर (6) पुत्र राजू कालबेलिया, उसकी बहन कोमल (8) और पायल (10) की डूबने से मौत हो गई। सभी बच्चे बकरियां चराने जंगल की ओर गए थे। दोपहर में जब उन्होंने एनीकट में पानी भरा देखा तो नहाने उतर गए। तभी एक बच्चे का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। बाकी तीनों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते सभी डूब गए।
कुछ दूर मौजूद ग्रामीणों ने जब बच्चों को पानी में डूबते देखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। डबोक थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद चारों बच्चों के शव पानी से बाहर निकाले गए।
हादसे की खबर से गांव में कोहराम मच गया। एक ही परिवार के तीन बच्चों समेत चार मासूमों की मौत से लक्ष्मणपुरा और आसपास के गांवों में मातम छा गया। घटना की जानकारी मिलने पर वल्लभनगर तहसीलदार सुरेंद्र छीपा समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।
गांव के लोग सदमे में हैं — किसी की आंख सूखी नहीं बची। शाम होते-होते लक्ष्मणपुरा में सिर्फ एक ही आवाज़ गूंज रही थी — रोते-बिलखते परिजनों की।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकार ने दी बड़ी राहत | NPS-UPS में दो नए निवेश विकल्प, अब रिटायरमेंट प्लान बनेगा और फ्लेक्सिबल
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
