उदयपुर
झीलों की नगरी उदयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक और बड़ा ट्रेप ऑपरेशन करते हुए सीएमएचओ कार्यालय में तैनात सहायक प्रशासनिक अधिकारी (AAO) आशीष डामोर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने उदयपुर के एक निजी अस्पताल का लाइसेंस रद्द नहीं करने के बदले 2.50 लाख रुपए की घूस मांगी थी।
अशोक गहलोत के दामाद गौतम अश्विनी अनखड़ बने हाईकोर्ट के जज | परिवार में खुशी का माहौल
जयपुर शहर प्रथम इकाई के एएसपी भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि हाल ही में आशीष डामोर और उनकी टीम ने उदयपुर में एक निजी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कुछ कमियां निकालते हुए आशीष डामोर ने संचालक को लाइसेंस निरस्त करने की धमकी दी। इसके एवज में उसने 2.50 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की।
बातचीत के बाद सौदा 2 लाख रुपए में तय हुआ। परेशान अस्पताल संचालक ने इसकी शिकायत एसीबी जयपुर को कर दी। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान आरोपी आशीष डामोर ने शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपए नकद ले लिए।
एसीबी एएसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि शेष 1.50 लाख रुपए लेने के लिए आरोपी ने शुक्रवार शाम का समय तय किया। जैसे ही आशीष डामोर ने पैसे लिए, जयपुर से पहुंची एसीबी टीम ने उसे मौके पर दबोच लिया। गिरफ्तारी की कार्रवाई एसीबी के उप महानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरविजन में की गई।
एसीबी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के उदयपुर स्थित आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान भी जारी है। वहां से दस्तावेज और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
फिलहाल आशीष डामोर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की पूछताछ और जांच की जा रही है। एसीबी अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि इस घूसखोरी में और कोई कर्मचारी या अधिकारी शामिल तो नहीं था।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
अशोक गहलोत के दामाद गौतम अश्विनी अनखड़ बने हाईकोर्ट के जज | परिवार में खुशी का माहौल
केंद्र के कर्मचारियों को तोहफा, इस भत्ते में हो गई बड़ी बढ़ोतरी | कई राज्यों में अभी इंतजार
खुशखबरी! करोड़ों बैंक खाताधारकों को राहत देने वाला बड़ा फैसला, इन 4 सरकारी बैंकों ने किया ऐलान
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
