अजमेर
अजमेर के गुलाबबाड़ी फाटक के पास से एक ट्रांसपोर्टर काे चाकू व देशी कट्टा दिखाकर कार सहित अपहरण कर लेने की वारदात सामने आई है। बदमाश इस ट्रांसपोर्टर को मारपीट कर करीब 50 किलोमीटर दूर रूपनगढ़ के पास पटक गए। होश आने पर पुलिस को सूचना की और अस्पताल में उपचार कराया। बाद में अलवर गेट थाने पहुंचकर सवा तीन लाख की नकदी, 3 तोले सोने की चैन, कार व अन्य दस्तावेज लूटने का मामला दर्ज कराया। तीन बदमाश मोटरसाइिकल से आए थे।
पीड़ित कोटडा, नागेश्वरी कॉलोनी, अजमेर निवासी बलबीर उर्फ बालू गुर्जर ने बताया कि वह देवनारायण ट्रांसपोर्ट कंपनी अजमेर का मालिक है। 6 अगस्त को करीब 8:30 बजे रात को ऑफिस बंद करके अपने घर जा रहा था। रात को करीब 9 बजे गुलाब बाड़ी फाटक पर पहुंचा तो जब वह अपनी कार मैं बैठा था, तभी अचानक 3 व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए और उसे देशी कट्टा और चाकू दिखा कर गाड़ी की चाबी छीन ली। बाद में तीनों ने उसे पीछे की सीट पर डालकर जबरदस्ती अपहरण करके अज्ञात स्थान पर ले गए। वहां ले जाकर रात भर मारपीट की और 3 लाख, 25 हजार 700 रुपए, गले में पहनी 3 तोले सोने की चेन, पर्स, एटीएम, आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोन एवं गाड़ी के साथ गाड़ी के असल दस्तावेज लेकर उससे मार पीट कर अधमरा कर दिया। बाद में हाथ पैर बांधकर पटक गए।
अगले दिन 7 अगस्त को जब उसे होश आया, तब मुझे पता चला कि उसे गांव सुरसुरा, चारभुजा होटल के पास पटक दिया है। फिर होटल वालों ने 100 नंबर डायल करके पुलिस को फोन किया। उसके बाद रुपनगढ़ थाने वाले आए और इलाज के लिए वही हॉस्पिटल ले गए। जहां उसका उपचार कराया गया।
बलबीर उर्फ बालू गुर्जर ने अलवर गेट थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि मारपीट करने वालों में एक जोगणिया ट्रांसपोर्ट कंपनी का मालिक नारेली का संतु गुर्जर है और दूसरा व्यक्ति शिवराज गुर्जर बोरावास-कोटा का रहने वाला है। तीसरे व्यक्ति ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- सूफ़ी रंग में रंगा दौसा | हज़रत ख़्वाजा हकीमुद्दीन शाह के उर्स में कुल की रस्म, कव्वाली में झूम उठे जायरीन
- दौसा: ख्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स में अमन और मोहब्बत की दुआएं | मीलाद, कव्वाली और लंगर में उमड़ा आस्ताना, आज होगा कुल की रस्म
- महारानी श्री जया कॉलेज में विचारों की उड़ान | ‘विकसित भारत 2047’ और ‘आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
- महिला कॉलेज में साइबर सुरक्षा पर खास व्याख्यान | छात्राओं को दी गई ऑनलाइन सुरक्षा और यातायात नियमों की व्यावहारिक जानकारी
- भुसावर: पंगत में बैठाकर अन्नकूट प्रसादी का किया वितरण
- सर्दियों की दस्तक के साथ भरतपुर चहका | केवलादेव में लौटी ब्राह्मणी बतखों की टोलियाँ, खेतों-तालाबों पर सुनाई देने लगीं पंखों की सरसराहट
- स्टार्टअप से रोजगार तक का रास्ता | भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को दिया गया मार्गदर्शन
- दौसा में सूफ़ी रूहानियत का रंग | हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स की चादरपोशी से आगाज़नगाड़ों, नात और कव्वाली की महफ़िलें—जायरीन उमड़ने लगे
- ₹24 हज़ार की जगह सिर्फ ₹5 हज़ार! | आयुष्मान मित्रों के शोषण पर डीएमए इंडिया का बड़ा आरोप ‘यह बंधुआ मजदूरी है, मानवाधिकारों का उल्लंघन’—चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज
- एक सुर, एक समय, एक तिरंगा भाव | उदयपुर में ‘वंदे मातरम’ के सामूहिक गायन से गूंजा महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय परिसर
