पंचायत चुनाव: भाजपा ने राजेंद्र राठौड़ को जयपुर और अरुण चतुर्वेदी को बनाया भरतपुर का प्रभारी

जयपुर 

राजस्थान के 6 जिलों में होने वाले में पंचायत चुनावों के लिए  भाजपा ने  टिकट वितरण और चुनाव की अन्य तैयारियों के मद्देनजर प्रभारियों की घोषणा कर दी है। उनके साथ  सह प्रभारियों को भी लगाया गया है।

प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर जयपुर में राजेंद्र राठौड़ को प्रभारी व हरिराम रणवा और ओपी यादव को सह प्रभारी लगाया गया है। भरतपुर में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी को प्रभारी व सांसद मनोज राजोरिया और वीरमदेवसिंह को सह प्रभारी, दौसा में पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी को प्रभारी व विधायक अभिनेश महर्षि और गोवर्धन वर्मा को सह प्रभारी, सवाई माधोपुर में विधायक मदन दिलावर को प्रभारी व अशोक सैनी और अभिमन्यू राजवी को सह प्रभारी बनाया गया है।

इसी तरह जोधपुर में विधायक वासुदेव देवनानी को प्रभारी व माधोराम चौधरी और जोगेश्वर गर्ग को सह प्रभारी तथा सिरोह में पूर्व सांसद नारायण पंचारिया को प्रभारी व अविनाश गहलोत और श्रवण बंजारा को सह प्रभारी बनाया गया है।

इसके अलावा पार्टी ने प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, प्रदेश मंत्री जितेंद गोठवाल, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक काशीराम गोदारा व प्रदेश सह —कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता को प्रदेश समन्वयक बनाया गया है।


 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?