भरतपुर में दुखद घटना: सर्दी से बचने को बंद केबिन में जला ली थी सिगड़ी, दो मजदूरों का दम घुटा, मौत

बयाना (भरतपुर)

भरतपुर जिले से एक दुखद खबर आ रही है सर्दी से बचने के लिए दो मजदूरों ने लोहे की बंद केबिन में सिगड़ी जला ली थी। इससे बनी जहरीली गैस में दम घुटने से दोनों मजदूरों को मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है

घटना भरतपुर जिले के बयाना क्षेत्र के अगावली गांव स्थित एक क्रेशर की है जानकारी के अनुसार बंद केबिन में सिगड़ी जलने से उत्पन्न गैस से दोनों मजदूर बेहोश हो गए। इसी दौरान एक मजदूर बेहोशी की हालत में कुर्सी से सिगड़ी पर गिर गया और जल गयादोनों मजदूरों की जहरीली गैस से मौत हो गई

घटना का पता शुक्रवार सुबह तब लगा जब अन्य मजदूर क्रशर पर काम करने पहुंचे  सूचना पाकर पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई। मृत मजदूरों की  शिनाख्त मध्यप्रदेश के सतना जिले के रामनरेश और प्रमोद के रूप में हुई है रामनरेश क्रशर पर ऑपरेटर और प्रमोद हेल्पर था

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?