भरतपुर
तुलसी पूजन के धार्मिक महत्व के बारे में युवा पीढ़ी को अवगत कराने के लिए फ्यूचर पॉइंट इंस्टीट्यूट, जयंती नगर भरतपुर पर सोमवार को तुलसी पूजन का धार्मिक कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत तुलसी पौधे का विधिवत पूजन किया गया। साथ ही प्रसादी का वितरण भी किया गया। इसी कड़ी में उपस्थित विद्यार्थियों को तुलसी पूजन का महत्व और अचूक औषधीय गुणों से भी रूबरू कराया गया तथा उपस्थित छात्रों द्वारा नियमित पूजन और परिक्रमा करने का संकल्प भी सामूहिक रूप से लिया गया।
इस अवसर पर संस्था निर्देशक पवन पाराशर ने कहा कि पौराणिक काल से हिंदू धर्म में तुलसी पूजन का विशेष महत्व बताया गया है। तुलसी केवल एक पौधा ही नहीं है बल्कि धरा के लिए अमूल्य वरदान है। तुलसी की पूजा से जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं। संस्था द्वारा युवा पीढ़ी में तुलसी पौधा के महत्व से अवगत कराने की दिशा में यह भागीरथ प्रयास है।
इसी कड़ी में संस्था कॉर्डिनेटर कमलेश ने कहा कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां त्रिदेव यानी ब्रह्मा, विष्णु और महेश विराजते हैं। जिस घर में तुलसी के पौधे की रोज पूजा अर्चना होती है उस घर पर श्रीहरि विष्णु की विशेष कृपा होती है। सभी को निवास स्थान आदि पर पर तुलसी पौधा लगाना और पूजन करना चाहिए।
इस अवसर पर तुलसी पूजन महत्व का पेम्पलेट निःशुल्क वितरित किये गए। इस आध्यात्मिक पूजन पर गवाह बने संस्था कॉर्डिनेटर कमलेश पाराशर, तकनीकी एक्सपर्ट अजय सैनी, प्रेम सागर, बबलू सिंह, आकाश भारद्वाज, मनीषा सैनी, हेमा कुमारी, कनिका झालानी, सोनम मीणा, पूजा मंगल, सोनिया, अभिषेक जैन, शुभम शर्मा, कार्तिक शर्मा, शिवांश पाराशर, सौरभ जैन आदि बने।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
इस स्टेट में निकली डिस्ट्रिक्ट जज पोस्ट के लिए भर्ती, जारी हुआ नोटिफिकेशन | इस डेट तक करें अप्लाई
इस सरकारी यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की बम्पर भर्ती, इस डेट तक करें अप्लाई
राजस्थान के सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश, इस डेट तक बंद रहेंगे
बच्चों के ये दो सिरप बैन, बच्चों की मौत के बाद DCGI ने किया फैसला
पिता-पुत्र और पति-पत्नी के बीच कैश का लेन-देन हुआ तो आ सकता है टैक्स का नोटिस
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
