दौसा के ICICI बैंक में चोरी, कैश बॉक्स गायब

दौसा 

दौसा जिले की ICICI बैंक की एक शाखा में चोरी की वारदात का मामला सामने आया है। सूचना पर पुलिस जब मौके पर जांच करने पहुंची तो बैंक का कैश बॉक्स गायब मिला। अभी यह पता नहीं चल सका है कि कैश बॉक्स में कितनी नकदी थी।

चोरी की यह वारदात दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र के देवली गांव में संचालित आईसीआईसीआई बैंक की है। अज्ञात चोर बाथरूम के रास्ते बैंक में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

सूचना पर डिप्टी एसपी शंकरलाल मीणा, लालसोट व मंडावरी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। एफएसएल व एमओबी टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बैंक कर्मचारियों ने बताया कि वे शनिवार को बैंक बंद कर गए थे, अगले दिन रविवार की छुट्टी थी। ऐसे में अज्ञात चोरों ने बाथरूम की छत का  पटाव हटाकर बैंक के अंदर प्रवेश किया।

वारदात की जानकारी सोमवार सुबह 10 बजे बैंककर्मियों के पहुंचने पर लगी, जहां ताले टूटे मिले तथा बाथरूम की छत खुली हुई थी। बैंक परिसर में रखी अलमारी से कैश का बक्सा गायब मिला ।

ब्रांच में नहीं था सिक्योरिटी गार्ड
इस बैंक में सिक्योरिटी गार्ड नहीं था। वारदात को अंजाम देने में कितने बदमाश शामिल थे, इसकी जानकारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?