जयपुर
पुलिस आमजन की FIR दर्ज करने में कितनी टालमटोल करती है, इसका एक नमूना राजस्थान में देखने को मिला। यहां का एक युवक एक मामले में पुलिस के पास FIR दर्ज कराने गया, लेकिन राजस्थान पुलिस उसे साधारण पीड़ित समझ टालमटोल करती रही और उस युवक को टरका दिया।
हुआ ये कि राजस्थान में एक युवक की एक नई बाइक चोरी हो गई तो वह पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज कराने गया, लेकिन पुलिस ने बिना रिपोर्ट दर्ज किए उसे टरका दिया। इस पर युवक ने छत्तीसगढ़ में अपने मामा IG को आपबीती बताई। IG मामा ने तुरंत उसकी शिकायत लेकर ट्वीट किया। इसके बाद तो राजस्थान पुलिस सक्रिय ही नहीं हो गई, उसने FIR भी दर्ज की और 24 घंटे में चोरी गई बाइक को भी बरामद कर लिया।
मामला राजस्थान के नगौर जिले के कुचामन का है। यहां के नीरज मेघवाल की बाइक शनिवार रात को उसके घर से चोरी हो गई थी। बाइक चोरी होने के बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा। लेकिन यहां पर पुलिस टालमटोल करती रही। जब काफी समय तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो परेशान युवक ने इस बात की जानकारी अपने मामा को दी। युवक के मामा रतनलाल डांगी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बतौर आईजी तैनात हैं।
जब उन्हें पता चला कि 24 घंटे बाद भी पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही है तो वे भी हैरान हो गए। बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी ने सोमवार को एप्लीकेशन के साथ ट्वीट किया और कार्रवाई के लिए कहा। मामले को लेकर आईजी डांगी (IG Ratanlal Dangi) ने युवक की अप्लीकेशन ट्वीट करते हुए लिखा कि कुचमन सिटी पुलिस स्टेशन से संबंधित यह अप्लीकेशन मिली है। नई बाइक चोरी होने का मामला है। पीड़ित ने थाने जाकर इसकी अप्लीकेशन दी है, लेकिन सुबह तक एफआईआर नहीं लिखी गई थी। निवेदन है कि मामले में कार्रवाई की जाए। आईजी डांगी ने अपनी ट्वीट में नागौर पुलिस को टैग भी कर दिया।
एक्शन में आई राजस्थान पुलिस
आईजी डांगी के ट्वीट के बाद राजस्थान पुलिस एक्शन में आ गई। सबसे पहले राजस्थान पुलिस हेल्पडेस्क नागौर पुलिस को मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई के लिए लिखा। इसके बाद इस नागौर पुलिस ने ट्वीट किया कि इस संबंध में पुलिस थाना कुचामनसिटी जिला नागौर पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। इस पर आईजी डांगी ने एफआईआर नंबर मांगा जो नागौर पुलिस थाने ने उन्हें तत्काल मुहैया कराया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और युवक की बाइक 24 घंटे में ही मिल गई।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- जयपुर में स्थापित होगी राजस्व मण्डल की स्थाई बैंच, कलेक्ट्रेट परिसर में होंगे 20 लाख के विकास कार्य
- बैंक मैनेजर ने किया ऐसा काम कि नौकरी ही चली गई, आप भी जानकर रह जाएंगे हैरान
- नायब तहसीलदार ने ढाबे पर बुलाकर इस काम के लिए ली घूस, ACB ने रंगे हाथों दबोच लिया
- अस्थाई जूनियर रेजिडेंट के पदों में 6 माह की अभिवृद्धि
- प्रदेश के इन जिलों में खोले जाएंगे 11 न्यायालय, 119 पदों का होगा सृजन | प्रति न्यायालय 2.97 करोड़ रुपए मंजूर
- दौसा में हो रही है श्रीमद् भगवत गीता कथा, 27 सितंबर को होगी पूर्णाहुति
- मिल गया राजस्थान विश्वविद्यालय को नया स्थाई कुलपति | शेखावाटी यूनिवर्सिटी में भी हुई कुलपति की नियुक्ति
- इस वजह से आक्रोशित हुए कच्चा परकोटा के रहवासी, किया धरना – प्रदर्शन का ऐलान
- बताओ तो जानें: किस SHO की है यह अश्लील फोटो? डीग एसपी ने बताया यह नाम
- भरतपुर गार्डनिंग ग्रुप चलाएगा पौधारोपण अभियान, सोसाइटी का गठन करने का फैसला