जयपुर
पुलिस आमजन की FIR दर्ज करने में कितनी टालमटोल करती है, इसका एक नमूना राजस्थान में देखने को मिला। यहां का एक युवक एक मामले में पुलिस के पास FIR दर्ज कराने गया, लेकिन राजस्थान पुलिस उसे साधारण पीड़ित समझ टालमटोल करती रही और उस युवक को टरका दिया।
हुआ ये कि राजस्थान में एक युवक की एक नई बाइक चोरी हो गई तो वह पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज कराने गया, लेकिन पुलिस ने बिना रिपोर्ट दर्ज किए उसे टरका दिया। इस पर युवक ने छत्तीसगढ़ में अपने मामा IG को आपबीती बताई। IG मामा ने तुरंत उसकी शिकायत लेकर ट्वीट किया। इसके बाद तो राजस्थान पुलिस सक्रिय ही नहीं हो गई, उसने FIR भी दर्ज की और 24 घंटे में चोरी गई बाइक को भी बरामद कर लिया।
मामला राजस्थान के नगौर जिले के कुचामन का है। यहां के नीरज मेघवाल की बाइक शनिवार रात को उसके घर से चोरी हो गई थी। बाइक चोरी होने के बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा। लेकिन यहां पर पुलिस टालमटोल करती रही। जब काफी समय तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो परेशान युवक ने इस बात की जानकारी अपने मामा को दी। युवक के मामा रतनलाल डांगी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बतौर आईजी तैनात हैं।
जब उन्हें पता चला कि 24 घंटे बाद भी पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही है तो वे भी हैरान हो गए। बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी ने सोमवार को एप्लीकेशन के साथ ट्वीट किया और कार्रवाई के लिए कहा। मामले को लेकर आईजी डांगी (IG Ratanlal Dangi) ने युवक की अप्लीकेशन ट्वीट करते हुए लिखा कि कुचमन सिटी पुलिस स्टेशन से संबंधित यह अप्लीकेशन मिली है। नई बाइक चोरी होने का मामला है। पीड़ित ने थाने जाकर इसकी अप्लीकेशन दी है, लेकिन सुबह तक एफआईआर नहीं लिखी गई थी। निवेदन है कि मामले में कार्रवाई की जाए। आईजी डांगी ने अपनी ट्वीट में नागौर पुलिस को टैग भी कर दिया।
एक्शन में आई राजस्थान पुलिस
आईजी डांगी के ट्वीट के बाद राजस्थान पुलिस एक्शन में आ गई। सबसे पहले राजस्थान पुलिस हेल्पडेस्क नागौर पुलिस को मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई के लिए लिखा। इसके बाद इस नागौर पुलिस ने ट्वीट किया कि इस संबंध में पुलिस थाना कुचामनसिटी जिला नागौर पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। इस पर आईजी डांगी ने एफआईआर नंबर मांगा जो नागौर पुलिस थाने ने उन्हें तत्काल मुहैया कराया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और युवक की बाइक 24 घंटे में ही मिल गई।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- लखीमपुर खीरी में बच्चों को मिला डिजिटल तोहफा | ऐपइनवेंटिव फाउंडेशन ने प्राथमिक विद्यालय में खोली अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब
- रेलवे कर्मियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा | 10.9 लाख कर्मचारियों को मिलेगा इतने दिन का बोनस, सरकार पर 1,866 करोड़ का भार
- अलवर में डंपर ने ली चार युवकों की जान | सड़क पर बिखरी लाशें, गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे जाम किया
- RPS से प्रमोट हुए अफसरों को नई तैनाती | पति-पत्नी की जोड़ी भी शामिल, देखिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी
- भरतपुर में महारास महोत्सव-2025 | लायंस क्लब कोहिनूर ने डांडिया-गरबा से राधा-कृष्ण की भक्ति और रंगारंग संस्कृति में रचा रंग, कपल डांस और भजनों ने बांधा समां
- बैंक में दिनदहाड़े डाका, कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर 2.5 करोड़ लूट कर भागे बदमाश
- 10 बीघा जमीन के नामांतरण के लिए पटवारी ने मांगे 50 लाख, 30 लाख लेते हुए दलाल गिरफ्तार | ACB की भनक लगते ही पटवारी हुआ फरार
- शारदीय नवरात्रि 2025: मां दुर्गा की साधना और शक्ति आराधना की शुरुआत 22 सितंबर से, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
- मोदी ने जगाया देश का स्वाभिमान | जीएसटी से आत्मनिर्भर भारत तक, प्रधानमंत्री के सम्बोधन ने भरी नई ऊर्जा
- चंडीगढ़ में डीएमए प्रतिनिधिमंडल की बड़ी पहल | हरियाणा मेडिकल काउंसिल से मुलाकात, विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स के मुद्दे उठाए