श्रीगंगानगर
राजस्थान (Rajasthan) के श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) जिले के सूरतगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बीरमाना में बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरों को काली स्प्रे से ढककर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का एटीएम उखाड़ लिया। घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश में इलाके की नाकाबंदी करवाई है।
एसपी गौरव यादव के अनुसार, घटना रविवार आधी रात के बाद करीब 2 बजे की है। बदमाश एक बोलोरो कैंपर में आए और सीधे एटीएम के केबिन में घुसे। उन्होंने पहले सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग की स्प्रे कर उन्हें निष्क्रिय किया। इसके बाद एटीएम मशीन को उखाड़कर ले गए। एटीएम में लगभग 5 लाख रुपए नकद था।
6 लाख में से 5 लाख कैश लेकर हुए फरार
एटीएम में करीब छह लाख रुपए डाले गए थे। बीते दो दिनों में एक लाख रुपए की ट्रांजैक्शन हो चुकी थी, जिसके बाद एटीएम में पांच लाख रुपए नकद शेष थे। घटना के बाद पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक ने सूरतगढ़ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।
सूचना मिलने पर सूरतगढ़ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र करने के लिए श्रीगंगानगर से अतिरिक्त टीम को बुलाया गया। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जिलेभर में कई स्थानों पर नाकाबंदी कराई है।
बदमाशों की तलाश जारी, जांच तेज
पुलिस इस घटना को सुलझाने और बदमाशों की पहचान करने के लिए एटीएम से जुड़े तकनीकी डेटा और घटनास्थल के आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
कर्मचारियों के खिलाफ CBI जांच पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, राज्य सरकारों का हस्तक्षेप खत्म
अब पेरेंट्स की इजाजत के बिना बच्चों को नहीं मिलेगा सोशल मीडिया का एक्सेस | मिसयूज पर सख्ती
साल के पहले दिन RBI का बड़ा फैसला: 3 तरह के बैंक अकाउंट बंद, कहीं आपका भी अकाउंट शामिल तो नहीं?
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें