जिस पिता का बनवा लिया था मृत्यु प्रमाण पत्र, वह 30 साल बाद अपनाघर में मिला | पिता-पुत्रों का भावुक मिलन | पत्नी वियोग में खो बैठे थे मानसिक संतुलन

भरतपुर 

राजेश खंडेलवाल 


बात 30 साल पहले की है पत्नी के वियोग में मानसिक संतुलन खोने के बाद असम के जिला सोनितपुर के जीवन कुमार शाह घर से निकल गए। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई। अंततः नहीं मिले तो मिलने की आस ही छोड दी और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर पुत्र ने अपने आधार कार्ड में पुत्र स्वर्गीय श्री जीवन कुमार शाह दर्ज करा दिया। इसे जीवन की नियति ही माना जाए कि 30 साल बाद दोनों पुत्र अपने पिता को अपनाघर से साथ लेकर अपने घर चले गए।

SEBI ने बदल दिया ये खास नियम, म्‍यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को मिली बड़ी राहत

प्रेमानंद सरस्वती का रेस्क्यू करते समय का फोटो

बात 1993 की है जब जीवन कुमार शाह उर्फ प्रेमानंद सरस्वती की पत्नी की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो गई थी, इस सदमे को जीवन कुमार शाह सहन नहीं कर सके और मानसिक स्थिति खराब हो गई, जिसका उपचार भी कराया लेकिन सुधार नहीं हुआ और घर से निकल गए। उस समय इनके दो बेटे रणधीर शाह 16 वर्ष एवं मनोरंजन शाह की उम्र महज 11 साल थी साथ ही एक छोटा भाई प्रवीण शाह एवं दो छोटी बहिनें भी थी। अब पांचों बेटे-बेटियों की शादी हो चुकी है। भरा पूरा परिवार है घर से बिछुडने के बाद इनके छोटे भाई एवं पुत्रों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई तथा उनको सभी जगह खोजा जहां-जहां उनके मिलने की संभावना थी, लेकिन कहीं कोई सफलता हाथ नहीं लगी। अंत में निराश होकर उनकी मृत्यु के सभी दस्तावेज मृत्यु प्रमाण पत्र सहित जारी करा लिए तथा अपने दस्तावेजों में भी स्वर्गीय लिखवा दिया। बेटे मनोरंजन शाह ने जो आधार कार्ड संस्था को पहचान के रूप दिया है उस आधार में भी मनोरंजन शाह पुत्र स्वर्गीय श्री जीवन कुमार शाह एवं पता दर्ज है।

यह प्रभुजी गंभीर मानसिक एवं शारीरिक रूप से बीमार हालत में वृंदावन में एक पार्क में पडे मिले थे। जिनकी गंभीरता को देखते हुए तत्काल वृन्दावन आश्रम की रेस्क्यू टीम द्वारा 22 अप्रेल 2024 को सेवा एवं उपचार हेतु अपनाघर आश्रम भरतपुर में भर्ती कराया गया। इनके बदन पर अत्यंत गंदे साधु जैसे वस्त्र मिले इसके अनुसार ही संस्था द्वारा इनका नाम प्रेमानंद सरस्वती रखा गया। अपना घर में इनका सेवा एवं उपचार नियमित जारी रहा जिससे एक माह के अंदर ही इन्होंने अपने परिवार का पता बता दिया। गांव सिराजुली, थाना ढेकियाजुली, जिला सोनितपुर असम का होना बताया।

अपना घर की पुर्नवास टीम के सदस्य शैलेद्र त्यागी ने प्रेमानंद सरस्वती द्वारा बताए गए पते पर संपर्क किया तो पहली बार में तो परिजन समझ ही नहीं पाए कि जीवन कुमार शाह अभी जिंदा भी हो सकते हैं उनके साथ अकल्पनीय के साथ-साथ अविश्वसनीयभी था, क्योंकि वह दस्तावेजों में स्वर्गीय दर्ज करा चुके थे। उन्होंने त्यागी जी से वीडियो कॉल करने को कहा जब वीडियो कॉल पर एक दूसरे को देखा तो 30 सालों में इतना सब कुछ बदल गया था कि एक दूसरे को पहचान ही नहीं सके लेकिन जब बेटों से वार्तालाप हुई तो एक दूसरे को पहचाना और खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।

आज आश्रम से दोनों बेटे रणधीर एवं मनोरंजन शाह आए उन्होंने कहा कि हमने पिताजी के आवश्यक विभिन्न राजकीय कार्यों हेतु मृत्यु के प्रमाण पत्र जारी करा लिए थे लेकिन हमें भरोसा था कि पिताजी अभी जिंदा है और एक दिन जरूर मिलेंगे। इस अवधि में चाचा ने हम सभी को भाई-बहिनों को पाला तथा शादी-विवाह किए। हालांकि परिवार में शुभ एवं अच्छे कार्य होते रहे लेकिन पिताजी की कमी खलती थी। आज हमारे पिताजी की कमी भी अपनाघर की वजह से पूरी हो गई है और हम भगवान से प्रार्थना करते है कि अपना घर जैसे आश्रम हर शहर में हो जिससे हमारे पिताजी जैसे बिछुडे हुए लोग अपने परिजनों से मिलते रहे तथा उन्हें घर न मिलने की स्थिति में एक विकल्प अपना घर के रूप में हर शहर में ऐसे लोगों को मिल सके।

नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

SEBI ने बदल दिया ये खास नियम, म्‍यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को मिली बड़ी राहत

हरियाणा में दिल दहला देने वाला हादसा, चलती बस में लगी भीषण आग, जिंदा जल गए 10 श्रद्धालु, दो दर्जन झुलसे | मथुरा-वृंदावन से लौटते समय हुआ हादसा

PNB के इस कैशियर ने कर दिया गजब का हेर-फेर, अब CBI पड़ गई पीछे | आईडी-पासवर्ड का मिसयूज कर करीबी के खातों में ट्रांसफर कर दिए पांच करोड़

दुर्लभ बीमारी से ग्रसित ह्रदयांश को मिली नई जिंदगी, लगाया 17.50 करोड़ का इंजेक्शन | जानें कौनसी है यह बीमारी

Cyber Crime: शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने के नाम पर 44 लाख की ठगी, हरियाणा पुलिस ने PNB कर्मचारी समेत 3 को किया गिरफ्तार | तीनों आरोपी राजस्थान के निवासी

‘पाकिस्तान को इज्जत दे भारत, वरना फोड़ देगा परमाणु बम…’ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान से मचा बवाल

Income Tax: सुप्रीम कोर्ट से बैंक कर्मचारियों को बड़ा झटका, अब इस तरह के लोन पर देना होगा टैक्स

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें