भरतपुर
रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा प्राचार्य डॉ. सुजाता चौहान की अध्यक्षता में 25 फरवरी को प्रयोगशाला सहायकों में कार्य दक्षता संवर्द्धन के लिए एक दिवसीय ऑफ लाइन तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. करूणा गौर, प्रो. बॉटनी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में भरतपुर संभाग (भरतपुर, नदबई, डीग, धौलपुर, करौली, हिण्डौन सिटी व सवाईमाधोपुर) से लगभग 17 प्रतिभागी भाग लेंगे। इस प्रशिक्षण में चार तकनीकी सत्र होगें। जिनमें ई-प्रोक्योरमेंट सिस्टम, प्रयोगशाला रख-रखाव, रिकॉर्ड आदि का पीपीटी के माध्यम से प्रजेन्टेशन दिया जायेगा। प्रायोगिक रूप से वनस्पति शास्त्र में स्लाईड्स बनाकर अध्ययन करवाया जाना, विभिन्न प्रकार के माइक्रो स्कोप की जानकारी भी दी जायेगी। वनस्पति शास्त्र में प्लाण्ट्स में टिशू कल्चर तकनीक एवं उपकरण व नई शिक्षा नीति का प्रायोगिक पाठ्यक्रम भी बताया जायेगा। कार्यक्रम के अन्त में सभी प्रतिभागियों को सर्टीफिकेट प्रदान किये जाएंगे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
PNB में यूनिवर्सिटी के बैंक खाते से 1.58 करोड़ का फर्जीवाड़ा, जांच में जुटी पुलिस
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें