स्वदेशी से समृद्धि का संकल्प | भुसावर में उद्यमी सम्मान एवं स्वदेशी संकल्प समारोह का आयोजन

भुसावर में स्वदेशी जागरण मंच जिला भरतपुर द्वारा उद्यमी सम्मान एवं स्वदेशी संकल्प समारोह आयोजित। स्थानीय अचार उद्योग को निर्यात, GI टैग और आत्मनिर्भर भारत पर जोर।

भुसावर (भरतपुर )

स्वदेशी जागरण मंच, जिला भरतपुर के तत्वावधान में 20 दिसम्बर को श्रीराम मैरिज होम, भुसावर में उद्यमी सम्मान एवं स्वदेशी संकल्प समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उद्योग अधिकारी सूर्यकांत पांडेय ने की, जबकि मुख्य वक्ता स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक सतीश दीक्षित रहे।

मुख्य वक्ता सतीश दीक्षित ने अपने उद्बोधन में भारत की आत्मनिर्भर अर्थनीति और स्वदेशी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय संसाधनों और उद्यमों को बढ़ावा देकर ही सशक्त राष्ट्र की नींव रखी जा सकती है।

कार्यक्रम में विशेष रूप से भुसावर क्षेत्र के स्वदेशी अचार उद्योग पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने अचार जैसे स्थानीय उत्पादों को राजस्थान निर्यात नीति के तहत प्रोत्साहन व अनुदान दिलाकर विदेशी बाजारों तक पहुंचाने की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। साथ ही, क्षेत्रीय पहचान को मजबूती देने के लिए अचार उत्पाद को GI टैग (भौगोलिक संकेतक) कराने का आह्वान भी किया गया।

कार्यक्रम का संचालन तहसील संयोजक मेवाराम सैनी ने किया। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के विभाग सह-संयोजक शिवकुमार शर्मा एवं जिला सह-संयोजक योगेश दीक्षित विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

समारोह में पचास से अधिक स्थानीय उद्यमियों की सहभागिता रही, जिन्हें स्वदेशी आंदोलन में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम ने भुसावर क्षेत्र में स्वदेशी सोच और स्थानीय उद्योगों को नई ऊर्जा देने का संदेश दिया।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

सिर्फ ट्रैप काफी नहीं, रिश्वत केस में हाईकोर्ट ने खींची लकीर | जानिए पूरा मामला

रिटायरमेंट से पहले छक्कों की बरसात!| सुप्रीम कोर्ट की दो-टूक टिप्पणी—जज आख़िरी दिनों में क्रिकेट खेलने न उतरें

रिटायरमेंट फंड पर अब आपकी पकड़ | PFRDA ने NPS के नियम पलट दिए, सब्सक्राइबर फायदे में

2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।