1 से 5वीं तक नहीं होंगे एग्जाम, 40 लाख बच्चों को किया जाएगा प्रमोट

जयपुर 

6वीं व 7वीं की 15 अप्रेल और 9वीं से 11वीं तक की परीक्षाएं 6 अप्रेल से होंगी 

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब 1 से 5वीं तक की परीक्षाएं नहीं होंगी। राजस्थान सरकार ने तय किया है कि कक्षा 1 से 5वीं क्लास तक के करीब 40 लाख बच्चों को बिना परीक्षा दिए ही अगली कक्षा के लिए प्रमोट किया जाएगा। इसके साथ ही सरकार ने  6वीं और 7वीं की परीक्षाएं 15 अप्रेल से करवाने का फैसला किया है। परीक्षाएं 22 अप्रेल तक चलेंगी।  शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं। इसके अलावा 9वीं व 11वीं क्लास की परीक्षा 6 से 22 अप्रेल तक जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी। इन सभी परीक्षाओं का परिणाम 30 अप्रेल को जारी किया जाएगा। आगामी सत्र की पढ़ाई 1 मई से शुरू की जाएगी। 8वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए बीकानेर निदेशालय की ओर से अलग से गाइड लाइन जारी की जाएगी।

आदेशों के मुताबिक, कोविड-19 से उत्‍पन्‍न परिस्थितियों को देखते हुए कक्षा 1-5वीं तक के बच्चों को स्माइल-1, स्‍माइल-2 एवं ‘आओ घर से सीखें’ कार्यक्रम के तहत किए गए आंकलन के आधार पर अगली क्लास में प्रमोट किया जाएगा।






 

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS