दौसा
दौसा जिले के लालसोट इलाके में बुधवार को एक छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिससे पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया। यह वारदात सरकारी लाइब्रेरी में हुई, जहां छात्रों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और तीन युवकों ने मिलकर छात्र हंसराज को पीट-पीटकर मार डाला। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, और गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया।
सीएम भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में फिर खोला घोषणाओं का पिटारा | जानें इनसे किसे मिलेगा फायदा
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई हैवानियत
लालसोट के एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने लाइब्रेरी के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए हैं, जिनमें तीन आरोपी छात्र हंसराज पर हमला करते नजर आए। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है, और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं।
अस्पताल में हंगामा
छात्र हंसराज को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। पुलिसकर्मियों और अस्पताल कर्मचारियों से धक्कामुक्की हुई, जिसके बाद भीड़ शव को जबरन उठाकर ले गई।
हाईवे पर बवाल, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
गुस्साए ग्रामीणों ने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11A पर रखकर जाम लगा दिया, जिससे हाईवे के दोनों तरफ लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी गुस्साए लोगों को समझाने में जुटे रहे, लेकिन भीड़ आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी रही।
क्या मिलेगी जल्द इंसाफ?
पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश बढ़ा दी है। लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर दिनदहाड़े सरकारी लाइब्रेरी में छात्र की हत्या कैसे हो गई? और क्या पुलिस जल्द हत्यारों को पकड़ पाएगी? पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है, और लोग अब भी न्याय की मांग कर रहे हैं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
केजरीवाल के खिलाफ़ FIR दर्ज करो, दिल्ली कोर्ट ने दिए आदेश | जानिए वजह
स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय परिषद बैठक संपन्न, स्वावलंबी भारत के लिए 8 सूत्रीय प्रस्ताव पारित
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें