आख़िर रात 3 बजे क्या देखा सीएम ने SMS अस्पताल में? कौन है इस आग का असली गुनहगार? | SMS हॉस्पिटल में ताबड़तोड़ एक्शन, डॉक्टर से इंजीनियर तक हटा दिए गए

जयपुर 

जयपुर की नींद उस रात सिर्फ आग की लपटों से नहीं टूटी — सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में फैले धुएं ने सरकार को भी हिला दिया।
घटना के कुछ ही घंटों में राज्य सरकार ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी और ट्रॉमा सेंटर के अधीक्षक डॉ. अनुराग धाकड़ को पद से हटा दिया, जबकि अधिशाषी अभियंता मुकेश सिंघल को निलंबित कर दिया गया।

फायर सेफ्टी का जिम्मा संभाल रही एसके इलेक्ट्रिक कंपनी की निविदा भी रद्द कर दी गई और अब उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी हो चुके हैं।

एसएमएस अस्पताल में चीखों के बीच मौत का धुआं | आधी रात आईसीयू में लगी आग ने निगल लीं 8 जिंदगी, कई झुलसे | परिजनों ने बताई ये सच्चाई

रात करीब 3 बजे खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अस्पताल पहुंचे — धुएं की गंध अब भी हवा में थी, ICU के शीशे काले पड़े थे। सीएम ने वहां मौजूद अधिकारियों से सीधे सवाल दागे और “दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा” कहते हुए तुरंत ज़िम्मेदारों पर गाज गिरा दी।

सरकार की सख्ती और नई नियुक्तियाँ

अधीक्षक की कुर्सी अब डॉ. मृणाल जोशी के पास गई है, जबकि ट्रॉमा सेंटर की कमान डॉ. बी.एल. यादव को सौंपी गई है।
सरकार ने यह भी आदेश दिया है कि क्षतिग्रस्त ICU को तुरंत दुरुस्त किया जाए, और तब तक मरीजों के लिए वैकल्पिक इंतज़ाम पक्के किए जाएँ।

जब शरीर ने सीखा ‘सहन करना’ | इम्यून सिस्टम की रहस्यमयी ताकत समझाने वालों को मिला नोबेल, बदल दिया मेडिकल साइंस का चेहरा

6 सदस्यीय जांच समिति बनी

चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर सोमवार सुबह घटनास्थल पहुंचे।
उन्होंने कहा, “यह हादसा बेहद दुखद है। किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
सरकार ने चिकित्सा शिक्षा आयुक्त की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच समिति गठित कर दी है, जो पूरे प्रकरण की तह तक जाएगी।

मंत्री ने बताया कि मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा और दोषियों पर कार्रवाई “उदाहरण” बनेगी।

अब पूरे राजस्थान में फायर सेफ्टी ऑडिट

जून में ही सरकार ने CISF को सभी सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा व फायर सिस्टम की समीक्षा का जिम्मा सौंपा था।
अब रिपोर्ट आने के बाद पहले चरण में SMS अस्पताल सहित जयपुर के बड़े अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएंगी।
इसके बाद पूरे प्रदेश के अस्पतालों में फायर प्रोटोकॉल लागू किए जाएंगे।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

जब शरीर ने सीखा ‘सहन करना’ | इम्यून सिस्टम की रहस्यमयी ताकत समझाने वालों को मिला नोबेल, बदल दिया मेडिकल साइंस का चेहरा

सुप्रीम कोर्ट में बेकाबू हुआ वकील | CJI की तरफ जूता लेकर दौड़ा, सुरक्षाकर्मी ने पकड़ा

एसएमएस अस्पताल में चीखों के बीच मौत का धुआं | आधी रात आईसीयू में लगी आग ने निगल लीं 8 जिंदगी, कई झुलसे | परिजनों ने बताई ये सच्चाई

यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल | 82 PPS अफसरों के तबादले, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, अयोध्या समेत कई जिलों में नई जिम्मेदारियां | देखें पूरी लिस्ट

शिक्षकों का महासंगम, राष्ट्र का महायज्ञ | जयपुर में जुटे 29 राज्यों के 3200 शिक्षक, नई शिक्षा नीति और राष्ट्रनिर्माण पर शुरू हुआ मंथन

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें