थाने के सरकारी घर में बिक रहा था इंसाफ़ | हेड कांस्टेबल 50 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

बाड़मेर 

इंसाफ़ के रखवाले ही सौदागर बन जाएं तो जनता कहाँ जाए? बाड़मेर (Barmer) एसीबी की टीम ने शनिवार को सरवाना थाने में ऐसा ही चौंकाने वाला दृश्य सबके सामने ला दिया। थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल भंवरलाल को 50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए उसके सरकारी आवास से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

भंवरलाल की करतूत सुनकर लोग दंग रह गए। जानकारी के मुताबिक, वह सरवाना थाने में दर्ज एक प्रकरण का अनुसंधान अधिकारी था। आरोप है कि उसने मामले में नामजद आरोपियों के अलावा अन्य सह-आरोपितों को बचाने और मुकदमे में सहयोग देने की डील की थी। इसके एवज में उसने मुल्ज़िमों के वकील से 50 हज़ार रुपए रिश्वत की मांग रखी।

शिकायत मिलते ही एसीबी ने पुख्ता प्लान बनाया। जाल बिछा और जैसे ही तय रकम आरोपी कांस्टेबल ने थामनी चाही, उसी वक्त एसीबी ने उसे धर दबोचा।

यह पूरी ट्रैप कार्रवाई एसीबी रेंज जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस भुवन भूषण यादव की सुपरविजन और एसीबी बाड़मेर इकाई के एएसपी नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अंजाम दी गई। टीम मौके पर मौजूद रही और भ्रष्टाचार के इस सौदे को वहीं खत्म कर दिया।

फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

राजस्थान में बारिश का ‘रेड अलर्ट’ | इन जिलों पर मंडरा रहा सबसे बड़ा खतरा, अगले 72 घंटे तय करेंगे हालात

‘समस्याएं और ट्रैफिक’

117 करोड़ का भार, पर मुस्कान से भरी सौगात | मध्यप्रदेश के शिक्षकों को मिलेगा चौथा वेतनमान, सम्मान समारोह में सीएम ने किया ऐलान

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें