भरतपुर (Bharatpur) के सारस चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण को मंजूरी, 258 करोड़ का बजट स्वीकृत, दो साल में पूरा होने की उम्मीद, व्यापार महासंघ ने जताया आभार।
भरतपुर
भरतपुर जिला व्यापार महासंघ और आमजन की लंबे समय से चली आ रही मांग पर आखिरकार सुनवाई हो गई। सारस चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण को केंद्र और राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है, जिससे शहरवासियों ने बड़ी राहत की सांस ली है।
जिला व्यापार महासंघ के जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि यह मांग वर्षों से उठाई जा रही थी और अब सरकार द्वारा फ्लाईओवर निर्माण को हरी झंडी मिलना भरतपुर के लिए बड़ी उपलब्धि है। महासंघ के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता के अनुसार सारस चौराहा एक तरह से ब्लैक स्पॉट बन चुका था, जिसे लोग “मौत का चौराहा” कहने लगे थे।
संजीव गुप्ता ने बताया कि सारस चौराहे के आसपास कई कॉलोनियां, मैरिज गार्डन, होटल और रेस्टोरेंट स्थित हैं। इसके अलावा आसपास के गांवों के लोगों के लिए यह मुख्य एंट्री प्वाइंट है। बीच से जयपुर-आगरा का व्यस्ततम हाईवे गुजरने के कारण यहां दिन-रात भारी ट्रैफिक रहता है और आए दिन दुर्घटनाओं में जनहानि होती रही है। इसी को देखते हुए महासंघ ने कई बार केंद्र और राज्य सरकार के समक्ष फ्लाईओवर निर्माण की मांग रखी थी।
हाल ही में मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भी पत्र लिखकर इस समस्या से अवगत कराया गया था, जिसका सकारात्मक परिणाम अब सामने आया है।
महासंघ के जिला महामंत्री नरेन्द्र गोयल ने इस निर्णय के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार, भरतपुर की सांसद और विधायक का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सांसद और विधायक द्वारा लगातार प्रयास किए जाते रहे, कई अड़चनें आने के बावजूद भी वे आमजन के हित में इस कार्य को आगे बढ़ाने में जुटे रहे।
वहीं जिला कोषाध्यक्ष जयप्रकाश ने बताया कि फ्लाईओवर निर्माण के लिए 258 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है, साथ ही सर्विस लाइन के लिए अलग से बजट की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि फरवरी 2026 तक टेंडर प्रक्रिया के लिए समय दिया गया है और दो साल में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
भरतपुरवासियों को उम्मीद है कि तय समय सीमा में यह फ्लाईओवर बनकर तैयार होगा और सारस चौराहे पर हो रही दुर्घटनाओं व मौतों से स्थायी राहत मिलेगी।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
