CM गहलोत के घर में सचिन पायलट ने दिखाई ताकत

जोधपुर 

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को उनके ही घर जोधपुर में  बड़ी चुनौती दे डाली। सचिन पायलट बाड़मेर-जोधपुर दौरे पर थे। इस दौरान गहलोत के घर में सचिन के स्वागत में हुजूम उमड़ पड़ा।

सचिन के आने से पहले एयरपोर्ट परिसर पर युवा कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। एयरपार्ट रोड पर भी वाहनों की लम्बी कतारें नजर आईं। सचिन के स्वागत से गहलोत के खेमे ने पूरी तरह से दूरी बनाए रखी। लेकिन सचिन के समर्थक विधायक और कई वरिष्ठ नेता बड़ी संख्या में स्वागत और अगवानी में पहुंचे। गहलोत के घर में इतनी भीड़ जुटने से राजनीतिक पंडित भी चौंक गए हैं। सचिन के तेवरों को लेकर भी सब अपने-अपने कयास लगा रहे हैं।

दिल्ली से नियमित उड़ान में जोधपुर पहुंचे पायलट का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे । सोनिया गांधी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद और ‘हमारा नेता कैसा हो, सचिन पायलट जैसा हो’ जैसे नारे भी लग रहे थे। कांग्रेस के स्थानीय संगठन का कोई बड़ा नेता नहीं दिखा। एयरपोर्ट पर केवल वे ही नेता नजर आए, जो लंबे समय से पायलट के समर्थक रहे हैं।

पायलट के हवाई अड्डे से बाहर आते ही कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। सुरक्षा कर्मियों व नेताओं ने सुरक्षा घेरा बनाकर पायलट को उनके वाहन तक पहुंचाया। फिर पायलट ने गाड़ी पर खड़े होकर अभिवादन स्वीकार किया और मालाएं-गुलदस्ते ग्रहण किए। कुछ लोगों ने हाथ मिलाए। करीब पांच मिनट तक कार्यकर्ताओं से पायलट घिरे रहे।

नारेबाजी के बीच पायलट हवाई अड्डे से ही बाड़मेर जिले के बालोतरा के लिए रवाना हो गए। उन्होंने पूर्व राजस्व मंत्री व गुड़ामलानी के विधायक पद से इस्तीफा भेज चुके हेमाराम चौधरी के मूलजी की ढाणी स्थित पैतृक आवास पहुंच कर चौधरी के भाई के निधन पर संवेदना व्यक्त की।

ये विधायक पहुंचे अगवानी करने
जोधपुर हवाई अड्डे पर पायलट की अगवानी करने पहुंचने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी व कांग्रेस नेता करणसिंह उचियारड़ा के अलावा शुरू से पायलट के साथ नजर आने वाले विधायक राकेश पारीक, रामनिवास गवाडिय़ा व मुकेश भाकर भी पहुंचे। इनके समर्थक भी बड़ी संख्या में साथ आए थे।

साथ ही पाली के वरिष्ठ कांग्रेस नेता भीमराज भाटी व सिरोही के रतन देवासी, पीसीसी सचिव महेंद्र खेड़ी, एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अभिषेक मेहता व जोधपुर नगर निगम के पूर्व पार्षद राजेश मेहता ने भी पायलट की अगवानी की। भाटी व देवासी पायलट कैम्प में पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए ।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?