समायोजित शिक्षाकर्मी अब नहीं करेंगे राहुल गांधी के दौरे पर प्रदर्शन

जयपुर

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

 राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ की ओर से अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी के राजस्थान दौरे के दौरान कोई प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। संघ ने पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर राहुल गांधी के राजस्थान दौरे पर प्रदर्शन करने की घोषणा की थी।

संघ के प्रदेशाध्यक्ष सरदार सिंह बुगालिया ने बताया कि प्रान्तीय पदाधिकारियों से चर्चा कर राहुल गांधी के राजस्थान प्रवास में विरोध के कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय किया गया। उन्होंने कहा कि संगठन ने ऐसा फैसला इसलिए किया क्योंकि हम चाहते हैं कि  मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से आगामी प्रस्तावित मुलाकात में सौहार्दपूर्ण वार्ता हो। 

शिक्षाकर्मी नहीं चाहते कोई टकराव
बुगालिया के अनुसार हमारा राज्य सरकार से कोई जानबूझकर टकराव नहीं है। अपितु हम तो लोकतांत्रिक व संविधानिक तरीकों से सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को लागू करवाना चाहते हैं।

राजस्थान समायोजित शिक्षा कर्मी संघ के प्रदेश प्रवक्ता नवीन कुमार शर्मा के अनुसार अब संघ अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन राहुल गांधी को प्रेषित कर न्यायालय के फैसले के अनुरूप पुरानी पेंशन लागू करवाने में सहयोग का अनुरोध करेगा।

  उल्लेखनीय है कि संघ द्वारा सीकर में लगातार 11दिन अनशन किया गया था। कांग्रेस नेताओं द्वारा सरकार में शीर्ष स्तर पर वार्ता कर समाधान में सहयोग का आश्वासन मिलने के बाद अनशन समाप्त कर दिया गया था।





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS