जयपुर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष (1925–2025) के अवसर पर राजधानी जयपुर में विजयादशमी उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। विवेकानन्द नगर स्थित संघ इकाई द्वारा यह आयोजन ‘कुंदनपुरा बस्ती’ में किया जा रहा है, जिसमें बस्ती एकीकरण और शस्त्र पूजन प्रमुख आकर्षण रहेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन 2 अक्टूबर 2025, गुरुवार सुबह 7:30 बजे सार्वजनिक पार्क, डी ब्लॉक, सामुदायिक केंद्र के पास, आनंद विहार, रेलवे कॉलोनी, जगतपुरा, जयपुर में होगा।
आपको बता दें कि संघ की स्थापना 1925 में विजयादशमी के दिन हुई थी और अब संगठन अपने शताब्दी वर्ष को पूर्ण कर रहा है। इसी कड़ी में जयपुर की बस्तियों में विशेष उत्सव आयोजित कर हिन्दू समाज को संगठित कर भारत माता को परम वैभवशाली बनाने का संकल्प दोहराया जाएगा।
नगर संचालक ने समाज के सभी वर्गों से अपील की है कि वे समय पर पहुँचकर इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनें और कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएँ।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें