राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार दो कार भिड़ीं, पांच की मौत

श्रीगंगानगर 

राजस्थान के श्रीगंगानगर से एक भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 5  लोग घायल हो गए। इनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसा श्रीगंगानगर जिले के घमूड़वाली थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को हुआ। इसमें दो तेज रफ़्तार कार आमने-सामने से भिड़ गईं। हादसा इतना भीषण था कि 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 5 लोग घायल हो गए। मृतकों में तीन श्रीगंगानगर के सवार गांव के और दो बीकानेर के माणकरासर गांव के बताए गए हैं। घायलों को जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खूनी चक के पास श्रीगंगानगर से बीकानेर की तरफ जा रही कार सामने से आ रही कार से भिड़ गई। दोनों कारों में 8 लोग सवार थे। मृतकों की पहचान सवार गांव के 26 एच निवासी बलतेज सिंह, गुरलीन कौर और सुखजीत सिंह के रूप में हुई है। अरमान सिंह और सुखजीत सिंह की पत्नी घायल हो गए हैं।

ये सभी लोग कहीं शोक सभा में शामिल होकर लौट रहे थे। बीकानेर से श्रीगंगानगर की ओर आ रही कार में सवार 3 लोग बीकानेर जिले के माणकरासर के बताए जा रहे हैं। इनमें हेतराम और वकील नाथ की मौत हो गई, जबकि बाईस वर्षीय एक पूजा घायल हो गई।

हादसे के बाद आस-पास के ग्रामीण ने घायलों को बाहर निकाला। इन लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घमूड़वाली थाने के एसएचओ पवन कुमार शर्मा ने मृतकों के शव अस्पताल में रखवा दिए हैं, वहीं घायलों को श्रीगंगानगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?