भरतपुर में नेशनल हाइवे पर हादसा, वाहन ने दादी-पोते को कुचला, दोनों की मौके पर ही मौत

भरतपुर 

भरतपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर डेहरा मोड़ के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे दादी-पोते को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

मृतकों की शिनाख्त हलैना क्षेत्र के गांव धरसोनी निवासी प्रेमवती और उसके चार साल के पोते पुष्पराज के रूप में हुई है प्रेमवती अपने पोते को लेकर गुरुग्राम से भरतपुर आई थी डेहरा मोड़ पर बस से उतरने के बाद पैदल सड़क पार कर रही थी कि  इसी दौरान अज्ञात वाहन ने दोनों को कुचल दिया हादसा होते ही लोग मदद के लिए दौड़ पड़े, लेकिन दादी-पोते ने मौके पर ही दम तोड़ दिया

लोगों ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दाघर में रखवाया

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?