REET-2021 Paper Leak Scam: भाजपा ने भरतपुर में किया प्रदर्शन, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी हुए शामिल, बोले; लाठियां बरसा कर घोटाले को दबा नहीं सकती सरकार

भरतपुर 

REET-2021 Paper Leak Scam को लेकर भाजपा ने  बुधवार को भरतपुर जिला कलक्ट्रेट के सामने जमकर प्रदर्शन किया और गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर  नारेबाजी की और  बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले अधिकारियों और नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस प्रदर्शन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. सतीश पूनिया भी शामिल हुए। पूनिया आगरा में भाजपा के चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने जा रहे थे।

इस मौके पर सतीश पूनिया ने कहा कि लाठियां बरसा कर इस घोटाले को दबा नहीं सकती।  उन्होंने कहा कि मंगलवार को जयपुर में जिस तरह से शांतिपूर्वक प्रदर्शन का कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाई गईं, उससे सरकार की  प्रतिशोध की झलक साफ़ दिखाई दे रही थी।

पूनिया ने कहा कि सरकार अगर लाठियों की बल पर युवाओं की आवाज को दबाना चाहेगी तो संघर्ष होगा। उन्होंने कहा की कल जयपुर में हुए लाठीचार्ज में 35 से ज्यादा लोग घायल हुए। रीट पेपर में जो अन्याय हुआ है वह उजागर हो गया है। जिन लोगों का सरकार संरक्षण कर रही थी उन्हीं को बर्खास्त करना पड़ रहा है। अभी 35 लोग पुलिस की गिरफ्त में हैं।

पूनिया ने मांग की कि घोटाले में शामिल सभी बड़े लोगों को बेनकाब किया जाना चाहिए।  उन्होंने कहा कि जिन लोगों को बड़ा संरक्षण है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और पूरे घोटाले की CBI जांच होनी चाहिए।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?