भरतपुर
REET-2021 Paper Leak Scam अब और तूल पकड़ गया है। रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मंत्री सुभाष गर्ग पर गंभीर आरोप लगाते हुए भाजपा ने भरतपुर में पूर्व जिला अध्यक्ष गिरधारी तिवारी के नेतृत्व में लक्ष्मण मंदिर चौक पर प्रदर्शन कर इनका पुतला फूंका।
भाजपा ने कहा है कि प्रदेश के 16 लाख अभ्यर्थियों का भविष्य जिस रीट परीक्षा के साथ जुड़ा हुआ है, उसका पर्चा लीक हो जाना न केवल ईमानदार अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ है बल्कि कानून व्यवस्था की दृष्टि से अक्षम्य अपराध भी है। भाजपा ने मांग की कि इस प्रकरण की सीबीआई जांच करवाकर दोषियों को कठोर से कठोर सजा दी जाए।
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गिरधारी तिवारी ने इस अवसर पर आरोप लगाया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डीपी जारोली को बर्खास्त कर राज्य सरकार असली दोषियों को बचा रही है। उन्होंने कहा कि रीट परीक्षा की सारी प्रक्रिया वास्तव में राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुड़े हुए शिक्षा माफियाओं के हाथों में थी और इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंत्री सुभाष गर्ग हैं। उन्होंने कहा कि जारोली को बर्खास्त करके सुभाष गर्ग को बचाया जा रहा है। तिवारी ने कहा कि सुभाष गर्ग के साथ घोटालों की लंबी श्रंखला जुड़ी रही है। राजीव गांधी स्टडी सर्किल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाते सुभाष गर्ग ने अपने चहेतों को शिक्षा संकुल में मनमाफिक जगह पर बिठाकर लूट की छूट दी है।
गिरधारी तिवारी ने मामलों की सीबीआई जांच, मंत्री सुभाष गर्ग की तुरंत बर्खास्तगी एवं अन्य दोषियों को उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर गैंगस्टर एक्ट व रासुका लगा कर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान नगर निगम पार्षद श्यामसुंदर गौड़, पार्षद नरेश जाटव, कुलदीप जघीना, लाखन पहलवान, मनोज खंडेलवाल, संतोष चतुर्वेदी, संजीव चीनिया, दिनेश लवानिया, युवा मोर्चा जिला महामंत्री जसपाल संधू, मोहित चतुर्वेदी राजेश राठी, गोविंद राजपूत, देवों पंडा, ऋषि पाल तिवारी, उत्तम शर्मा एडवोकेट, सोनू कौन्तेय, मुकेश पाठक, विष्णु अग्रवाल, सौरव तिवारी, उमेश शर्मा, ओंकार पंचोली, मनोज दुबे , मनोज शकरपुर, हर्ष सिंघल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
