मां की मस्ती और ममता का मिला मंच | RCCI-YWE ने ज़ुम्बा-वेलनेस मॉर्निंग के ज़रिए मनाया मातृत्व का उत्सव

जयपुर 

राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (RCCI) – यंग वुमन एंटरप्रेन्योर्स (YWE) द्वारा रविवार को एक्सट्रीम स्पोर्ट्स एंड फिटनेस क्लब (रंगोली गार्डन के सामने, जयपुर) में मातृत्व को समर्पित एक विशेष ज़ुम्बा एवं वेलनेस मॉर्निंग का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य था — माँ की ममता और जीवन में उनके बहुआयामी योगदान को सम्मानित करना।

जोश से शुरू, ऊर्जा से भरा आयोजन
कार्यक्रम की शुरुआत एक धमाकेदार ज़ुम्बा सेशन से हुई, जिसका संचालन दिव्या असवानी (Licensed Zumba®️ प्रशिक्षक एवं अंतरराष्ट्रीय योग प्रशिक्षक) ने किया। बच्चों से लेकर सीनियर महिलाओं तक, विभिन्न आयु वर्ग की माताओं ने डांस के माध्यम से ना केवल खुद को ताजगी से भर लिया, बल्कि फिटनेस को लेकर जागरूकता का संदेश भी दिया।

स्वास्थ्य और आत्म-संवेदना पर हुआ ध्यान केंद्रित
ज़ुम्बा के बाद प्रमाणित वेलनेस कोच मिसेज सुमन ने महिलाओं के समग्र स्वास्थ्य, मानसिक संतुलन और आत्म-देखभाल पर आधारित एक प्रेरणादायक सत्र लिया, जिसे उपस्थित महिलाओं ने बेहद उपयोगी और आत्मीय बताया।

विशेषज्ञों की राय ने बढ़ाया आत्म-विश्वास
इस अवसर पर ईवन हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड से नवीन शर्मा ने भी शिरकत की। उन्होंने RCCI-YWE के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य और आत्मबल को केंद्र में लाने वाली ऐसी पहलें समाज में सकारात्मक बदलाव लाती हैं।

इसके बाद डॉ. वर्षा बुंदेल (सलाहकार प्लास्टिक एवं कॉस्मेटिक सर्जन, ईएचसीसी अस्पताल, जयपुर) ने त्वचा और बालों की देखभाल पर व्यावहारिक और घरेलू सुझाव साझा किए, जिन्हें प्रतिभागियों ने विशेष रूप से सराहा।

नेतृत्व और टीमवर्क की शानदार मिसाल
RCCI-YWE की अध्यक्ष सीए काजोल पलसानिया ने कहा कि ‘आज का आयोजन केवल फिटनेस तक सीमित नहीं था, बल्कि मातृत्व की भावना को सम्मानित करने और महिलाओं को आत्म-देखभाल के लिए प्रेरित करने का एक सशक्त प्रयास था।’ कार्यक्रम का समापन पौष्टिक जलपान और सभी माताओं को सप्रेम शुभकामनाओं के साथ हुआ।

कार्यक्रम की सफलता में इनकी रही भूमिका

  • अध्यक्ष: सीए काजोल पलसानिया
  • सचिव: दीपिका मालपानी साबू
  • कोषाध्यक्ष: रजनी सैनी (SNM अस्पताल)

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश में न्यायिक अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले | हाईकोर्ट ने जारी की अधिसूचना, देखें लिस्ट

फोन पर गेम भेजा, अकाउंट से पैसा ले उड़े | साइबर गैंग का 400 करोड़ का खुलासा | एमबीए मामा और इंजीनियर भांजे का 1000 करोड़ का साइबर साम्राज्य ध्वस्त

चिनाब से खुला कहर का दरवाज़ा | भारत ने बगलिहार डैम के दो गेट खोले, पाकिस्तान में बाढ़ का खतरा गहराया | या खुदा हमें बचा ले, संसद में रोया पाकिस्तानी सांसद

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें