राजसमंद
राजसमंद (Rajsamand) से उदयपुर (Udaipur) फोरलेन पर शुक्रवार आधी रात के बाद चिरवा टनल और अंबेरी पुलिया के बीच बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में राजसमंद की विधायक दीप्ति माहेश्वरी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
जानकारी के मुताबिक रात करीब 12:45 बजे विधायक की कार जैसे ही चिरवा टनल के पास पहुंची, सामने से गलत दिशा में आ रहे एक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि विधायक की कार बेकाबू होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।
हादसे में विधायक दीप्ति माहेश्वरी की पसली टूट गई है और हाथ-पैर में चोटें आई हैं। उनके साथ कार में मौजूद निजी सहायक जय कनोजिया और ड्राइवर धर्मेंद्र भी घायल हो गए, जिनके सिर पर चोट आई है। तीनों को मौके पर मौजूद लोगों ने निजी वाहनों से तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
घटना की सूचना मिलते ही सुखेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल विधायक को उदयपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है।
बताया जा रहा है कि विधायक शुक्रवार देर रात राजसमंद नगर परिषद की ओर से अरविंद स्टेडियम में आयोजित गणपति भजन संध्या में शामिल होकर उदयपुर लौट रही थीं, तभी यह हादसा हो गया।
इधर, विधायक की कार को टक्कर मारने वाला चालक अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
कार बाजार पर संकट के बादल | GST कट की आस में ग्राहकों ने रोकी खरीद, डीलर्स को भारी नुकसान का डर
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें