जयपुर
राजस्थान पुलिस विभाग में शनिवार सुबह बड़ा प्रशासनिक झटका दिया गया। पुलिस मुख्यालय ने 142 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों (ASP) के तबादले की सूची जारी कर दी, जिसमें कई अधिकारियों को नए जिले, नई रेंज और नई यूनिट्स की ज़िम्मेदारी सौंप दी गई है। लिस्ट में कई ऐसे अधिकारी भी शामिल हैं जिन्हें अतिरिक्त प्रभार देकर दूसरी महत्वपूर्ण यूनिट्स की कमान भी सौंपी गई है।
सूत्रों के मुताबिक यह बदलाव क़रीब एक सप्ताह से तैयारी में था। इससे पहले ही सरकार ने DGP स्तर के वरिष्ठ IPS अधिकारियों के तबादले कर बड़े पैमाने पर टॉप-लेवल reshuffle का संकेत दे दिया था। इसी कड़ी में हाल ही में पुलिस इंस्पेक्टर्स का भी फेरबदल किया गया है।
प्रदेश को पिछले दिनों 700 से अधिक नए इंस्पेक्टर मिले थे, जिसके बाद फील्ड पोस्टिंग्स का रफ़्तार तेज़ हो गया था।
पुलिस विभाग की इस ताज़ा तबादला सूची से पहले देर रात तहसीलदारों की ट्रांसफ़र सूची भी जारी हुई, जिसमें APO और प्रमोटी अफसरों को नई जिम्मेदारियाँ दी गईं। दो दिनों में हुए लगातार reshuffle से प्रशासनिक हलकों में हलचल है।
सूत्र बताते हैं कि आने वाले कुछ दिनों में और भी कई महत्वपूर्ण विभागों की तबादला सूचियाँ सामने आ सकती हैं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
पंचायत-निकाय चुनाव को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अब दे दी ये डेडलाइन
बिहार विधानसभा चुनाव: NDA को भारी बहुमत, महागठबंधन की बुरी हार
अब चांदी पर भी मिलेगा लोन | RBI ने जारी किए नए नियम, इस डेट से होगा लागू
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
