राजस्थान में वकीलों की जेब अचानक हुई भारी | भजनलाल सरकार ने फीस बढ़ाकर चौंकाया, 1 सितम्बर से लागू | जानिए किसे कितना मिलेगा

जयपुर 

राजस्थान में सरकारी वकीलों की जेब अब पहले से कहीं ज़्यादा भारी होने वाली है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर प्रदेश सरकार ने वकीलों की फीस में तीन गुना तक की बढ़ोतरी कर दी है। विधि एवं विधायी विभाग ने इसका बाकायदा आदेश जारी कर दिया है, जिससे अब एडवोकेट जनरल से लेकर जिला स्तर तक के अधिवक्ता सीधे-सीधे इसका फायदा उठाएंगे।

नई व्यवस्था 1 सितम्बर से लागू होगी। इसके तहत, न्यायालय राजस्व मंडल अजमेर और अधीनस्थ राजस्व न्यायालयों में राज्य सरकार की पैरवी करने वाले पूर्णकालिक अधिवक्ताओं की मासिक रिटेनरशिप फीस बढ़ा दी गई है।

 राजस्व विभाग के शासन उप सचिव हरीसिंह मीना के अनुसार—

  • राजस्व मंडल अजमेर: स्टेट एडवोकेट को ₹11,250, एडिशनल स्टेट एडवोकेट को ₹10,200 और डिप्टी स्टेट एडवोकेट को ₹9,000 मासिक रिटेनरशिप।

  • संभागीय आयुक्त और अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त कोर्ट: अधिवक्ता को ₹6,000।

  • जयपुर, अलवर, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, कोटा, श्रीगंगानगर, जोधपुर, नागौर, पाली: जिला एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर कोर्ट के अधिवक्ता को ₹6,000।

  • बूंदी, झालावाड़, टोंक, जालौर, सिरोही, सीकर, झुंझुनूं, दौसा, बारां, राजसमंद: अधिवक्ता को ₹4,500।
  • बांसवाड़ा, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, डूंगरपुर, धौलपुर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, करौली: अधिवक्ता को ₹3,000।

  • अन्य जिलों और राजस्व अपीलीय प्राधिकारी व कैम्प कोर्ट: क्रमशः ₹4,500 और ₹3,000।

इसके अलावा, जवाबदावा दाखिल करने पर ₹700, टंकण शुल्क ₹25 प्रति पृष्ठ, फोटोकॉपी ₹2 प्रति पृष्ठ, शपथ पत्र प्रमाणीकरण ₹100 और अन्य कानूनी खर्चों के मद में भी बढ़ोतरी की गई है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

80 हजार की मांग का हुआ भंडाफोड़ | वन अधिकारी और वनपाल 20 हजार एडवांस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

गवर्नमेंट कॉलेज में बड़ा फर्जीवाड़ा | असिस्टेंट प्रोफेसर ने मूक-बधिर का फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर पाई नौकरी, SOG की जांच में खुलासा

ऑनलाइन गेमिंग बिल पास, और अगले ही दिन विधायक सलाखों के पीछे | कांग्रेस MLA ED के शिकंजे में, करोड़ों कैश–सोना–कसीनो कनेक्शन का खुलासा

बिहार में सड़क पर मौत का तांडव | ट्रक से कुचले गए गंगा स्नान से लौट रहे 8 श्रद्धालु, 7 महिलाएं शामिल

राजस्थान में जज के पिता और भाई की हत्या करने वाला कुख्यात कातिल गाजियाबाद से गिरफ्तार | CBI ने रखा था 5 लाख का इनाम

‘जज को आंख मारो, फेवरबल ऑर्डर पाओ’ | पूर्व जस्टिस काटजू का महिला वकीलों को अजीबोगरीब सुझाव, बवाल मचा तो पोस्ट डिलीट

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस बयान से रेल यात्रियों को मिली बड़ी राहत

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें