Rajasthan Corona Update: कहर जारी, 6 हजार से अधिक नए केस, 2 की मौत, सीएम की पत्नी भी संक्रमित, जानिए सभी जिलों का हाल

जयपुर 

राजस्थान में कोरोना का कहर जारी है। टेस्टिंग के संख्या बढ़ने के बाद अब कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है सोमवार को राजस्थान में कोरोना के 6095 नए केस दर्ज किए गए इनमें सबसे अधिक 2749 केस जयपुर में दर्ज किए गए

जयपुर में आज दो को मौत भी हुई है इस बीच सूचना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। सीएम गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत पहले ही संक्रमित हो चुके हैं। जयपुर ग्रामीण से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ और राजसमंद से विधायक दीप्ति माहेश्वरी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

चिकित्सा विभाग की सूचना के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कुल 6095 कोरोना केस दर्ज किए गएसोमवार को जयपुर में 2 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया जयपुर में सबसे अधिक 2749 पॉजिटिव मरीज मिले हैंप्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या भी 25 हजार के पार पहुंच गई है। जयपुर जिले के बाद जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अलवर, बीकानेर सर्वाधिक संक्रमित मरीजों वाले जिले हैं। फिलहाल सभी 33 जिलों में कोरोना संक्रमण फैल चुका है।

मुख्यमंत्री गहलोत की पत्नी भी हुई पॉजिटिव
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद उनकी पत्नी सुनीता गहलोत भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैंमुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पॉजिटिव आने के बाद सुनीता गहलोत होम क्वॉरंटीन थी सुनीता गहलोत की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है
। उनके पुत्र वैभव गहलोत पहले ही कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

किस जिले में कितने मिले
जयपुर में 2749, जोधपुर में 601, अलवर में 375, कोटा में 325, उदयपुर में 324, उदयपुर में 324, बाड़मेर में 234, बीकानेर में 201, चित्तौड़गढ़ 180, सीकर में 173, अजमेर में 128, भीलवाड़ा 95, सिरोही में 81, भरतपुर में 80, झाालवाड़ में 65, दौसा 59, श्रीगंगानगर में 56, बांसवाड़ा में 48, जैसलमेर में 48, हनुमानगढ़ में 47, सवाईमाधोपुर में 45, पाली में 41, झुंझुनूं में 29, डूंगरपुर में 23, प्रतापगढ़ में 22, टोंक में 18, चूरू में 17, नागौर में 17, धौलपुर में 11, बूंदी में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

इन जिलों में इतने एक्टिव केस
जयपुर में 12238, जोधपुर में 2746, अलवर में 1387, उदयपुर में 1167, अजमेर में 776, बांसवाड़ा में 156, बारां में 8, बाड़मेर में 402, भरतपुर में 619, भीलवाड़ा में 907, बूंदी में 40, चित्तौड़गढ़ में 594, चूरू में 97, दौसा में 181, धौलपुर में 61, डूंगरपुर में 127, श्रीगंगानगर में 169, हनुमानगढ़ में 106, जैसलमेर में 91, जालौर में 2, झालावाड़ में 146, झुंझुनूं में 53, करौली में 5, कोटा में 909, नागौर में 117, पाली में 198, प्रतापगढ़ में 176, राजसमंद में 72, सवाईमाधोपुर में 280, सीकर में 389, सिरोही में 237, टोंक में 128 एक्टिव केस हैं।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?