जयपुर
लंबे राजनीतिक इंतज़ार और अंदरूनी मंथन के बाद आखिरकार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस (Rajasthan Pradesh Congress) ने अपने 45 जिलाध्यक्षों की बहुप्रतीक्षित लिस्ट जारी कर दी है। नई सूची में कई पूर्व मंत्री, कई सिटिंग विधायक, और कुछ सिर चकरा देने वाले नाम शामिल हैं—जिससे यह साफ हो गया है कि कांग्रेस ने प्रदेश संगठन को पूरी तरह “री-लोड” कर दिया है।
सबसे चौंकाने वाली तैनाती बीकानेर से सामने आई—
बीकानेर ग्रामीण: विशनाराम सियाग
बीकानेर शहर: मदन गोपाल मेघवाल
इसके बाद बूंदी से महावीर मीणा, चित्तौड़गढ़ से प्रमोद सिंह सिसोदिया सिंह, चूरू से मनोज मेघवाल, और दौसा से रामजीलाल ओड़ को कमान सौंपी गई है।
राजधानी के पास भी बड़े फेरबदल—
जयपुर ग्रामीण (पूर्व) से गोपाल मीणा और जयपुर ग्रामीण (पश्चिम) से विद्याधर चौधरी नए अध्यक्ष बने हैं।
परंतु जयपुर शहर—सबसे हाई-वोल्टेज जिला—का नाम अब भी रोककर रखा गया है।
प्रदेश के अन्य जिलों में भी कांग्रेस ने नए चेहरे आगे किए—
डीडवाना-कुचामन: जाकिर हुसैन गैसावत
धौलपुर: संजय जाटव
डूंगरपुर: गणेश घोघरा
हनुमानगढ़: मनीष मक्कासर
जैसलमेर: अमर दिन फकीर
जालौर: रमीला मेघवाल
झुंझुनूं: रीता चौधरी
जोधपुर ग्रामीण: गीता बरवड़
जोधपुर शहर: ओमकार वर्मा
Hon'ble Congress President has approved the proposal for the appointment of Presidents of the District Congress Committees of Rajasthan, as enclosed, with immediate effect. pic.twitter.com/GhTalsIfnu
— INC Sandesh (@INCSandesh) November 22, 2025
नई लिस्ट में सिटिंग विधायकों की भारी एंट्री
विकास चौधरी, अर्जुन सिंह बामनिया, मनोज मेघवाल, जाकिर हुसैन गैसावत, संजय जाटव, गणेश घोघरा, विद्याधर चौधरी, रीटा चौधरी, गीता बरवड़, घनश्याम मेहर, इंदिरा मीणा और रुपिंदर सिंह कुन्नर सभी को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
पूर्व मंत्री भी मैदान में—रामलाल जाट और अर्जुन सिंह बामनिया को भी संगठन में दोबारा बड़ी भूमिका दी गई है।
बाकी जिलों में नियुक्तियां—
सलूंबर: परमानंद मेहता
सवाई माधोपुर: इंदिरा मीणा
सीकर: सुनीता गठाला
सिरोही: लीलाराम गरासिया
श्रीगंगानगर: रुपिंदर सिंह कुन्नर
टोंक: सैयद सऊद सईदी
उदयपुर ग्रामीण: रघुवीर सिंह मीणा
उदयपुर शहर: फतेह सिंह राठौड़
भीलवाड़ा: पूर्व मंत्री रामलाल जाट
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
दुबई एयरशो में बड़ा हादसा; हजारों दर्शकों के सामने भारतीय फाइटर जेट ‘तेजस’ क्रैश, देखें ये वीडियो
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
