‘लोकल अपनाओ, देश बनाओ’ | राजस्थान चैंबर ने स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने का किया आह्वान, अमेरिका के टैरिफ पर जताई चिंता

जयपुर 

राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (Rajasthan Chamber of Commerce and Industry) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘स्थानीय उत्पाद अपनाने’ और ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने की अपील का पुरज़ोर समर्थन करते हुए पूरे प्रदेश के उद्योग-व्यापार जगत से ‘लोकल अपनाओ, देश बनाओ’ का आह्वान किया है।

चैंबर भवन, जयपुर में हुई कार्यकारिणी समिति की बैठक की अध्यक्षता चैंबर अध्यक्ष डॉ. के.एल. जैन ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चैंबर स्थानीय उत्पादों के उपयोग और प्रचार को प्राथमिकता देगा तथा इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाएगा।

डॉ. जैन ने कहा—

‘स्थानीय उत्पादों का उपयोग सिर्फ अर्थव्यवस्था की मजबूती नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की कुंजी है। अब समय है कि हम अपने उद्योग, व्यापार और जीवनशैली में ‘मेक इन इंडिया’ को अपनाएं और देश निर्माण में भागीदार बनें।’

बैठक में तय किया गया कि चेम्बर प्रदेश और देश के व्यापारी समुदाय से स्थानीय रूप से निर्मित वस्तुओं के उपयोग को बढ़ाने और भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता देने की अपील करेगा।

डॉ. जैन ने कहा कि यह कदम न केवल रोजगार सृजन और ग्रामीण-शहरी उद्योगों को स्थायित्व देगा, बल्कि भारतीय विनिर्माण को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में नई पहचान भी दिलाएगा।

डॉ. जैन ने अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50% आयात शुल्क लगाए जाने पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यह फैसला विशेष रूप से राजस्थान के निर्यातकों और एमएसएमई सेक्टर के लिए बड़ा झटका है।
उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि यह मुद्दा राजनयिक स्तर पर अमेरिकी प्रशासन के समक्ष उठाया जाए और प्रभावित उद्योगों को राहत पैकेज, टैक्स छूट व निर्यात प्रोत्साहन योजनाएं तुरंत घोषित की जाएं।

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने वाली योजनाओं को और सशक्त बनाने तथा निर्यात वस्तुओं के घरेलू विक्रय पर सख्त नियंत्रण के लिए प्रभावी नीति बनाने की भी मांग की।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

राजस्थान में बदल जाएगा अब इस जिले का नाम | ये होगा नया नाम

भ्रष्ट पुलिसवालों पर सरकार का बड़ा एक्शन | 9 इंस्पेक्टर की एक झटके में छुट्टी, IAS-RAS समेत 37 कर्मचारियों पर भी एक्शन

बौखलाए ट्रंप ने भारत पर फेंका टैरिफ बम | रूस से तेल खरीद पर 50% टैरिफ ठोंका और धमकाया ‘अगर जवाब दिया तो और बढ़ा देंगे…’ | भारत ने कहा – स्वाभिमान पर सौदा नहीं होगा

35 जरूरी दवाएं हुईं सस्ती, दिल-डायबिटीज-इंफेक्शन के मरीजों को बड़ी राहत | देखें लिस्ट

बैंकों में हर शनिवार को छुट्टी? | सरकार ने संसद में खोले 5 डे वर्किंग प्लान के पत्ते, जानिए क्या

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें