सीकर
राजस्थान के सीकर जिले में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी ने एक ठेकेदार से उसके बिल पास करने के एवज में 82 हजार की घूस मांग ली औरACB की टीम ने उसे 20 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अधिकारी का नाम चतरुराम है। ACB के अनुसार सीकर जिले के बाजौर गांव निवासी ठेकेदार मोहनलाल पुत्र बलवीर सिंह ने सड़क निर्माण के बकाया बिलों के भुगतान की एवज में इस अधिकारी द्वारा 82 हजार रुपए की रिश्वत मांगने की शिकायत की थी।
शिकायत के सत्यापन के दौरान एसीबी ने 50 हजार रुपए में सौदा तय किया। जिसकी पहली किश्त की राशि बुधवार लिए जाते समय ही आरोपी को रंगे हाथों दबोच लिया गया। एसीबी उप अधीक्षक जाकिर अख्तर ने बताया कि आरोपी से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
कनेक्टिविटी के 25, बकाया बिल के 82 हजार मांगे
एसीबी उप अधीक्षक जाकिर अख्तर ने बताया कि मिसिंग लिंक के बिल भुगतान की एवज में परिवादी से कनेक्टिविटी कार्य के 25 हजार तथा पीछे के बकाया बिलों के लिए 82 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी। इस पर एसीबी की टीम ने सात सितम्बर को शिकायत का सत्यापन करवाया। जिसमें कनेक्टिविटी के कार्य के 25 हजार रुपए परिवादी से मौके पर प्राप्त करने व पिछले 45 लाख के बिल के भुगतान के लिए 50 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। जिसकी 20 हजार रुपए की पहली किश्त बुधवार को देना तय किया गया। इस किश्त की राशि को लेते हुए ही एसीबी की टीम ने आरोपी चतरुराम को कार्यालय से रंगे हाथों पकड़ लिया।
इस टीम ने किया ऑपरेशन
ट्रेप करने में ट्रेप कर्ता अधिकारी पुलिस निरीक्षक सुरेश चंद के अलावा हेड कांस्टेबल राहिताश्व सिंह, एलसी राजेन्द्र, कान्सटेबल मूलचंद, रामनिवास, कैलाशचंद, दलीपकुमार व चालक सुरेन्द्र कुमार की अहम भूमिका रही।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
