सीकर
राजस्थान के सीकर जिले में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी ने एक ठेकेदार से उसके बिल पास करने के एवज में 82 हजार की घूस मांग ली औरACB की टीम ने उसे 20 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अधिकारी का नाम चतरुराम है। ACB के अनुसार सीकर जिले के बाजौर गांव निवासी ठेकेदार मोहनलाल पुत्र बलवीर सिंह ने सड़क निर्माण के बकाया बिलों के भुगतान की एवज में इस अधिकारी द्वारा 82 हजार रुपए की रिश्वत मांगने की शिकायत की थी।
शिकायत के सत्यापन के दौरान एसीबी ने 50 हजार रुपए में सौदा तय किया। जिसकी पहली किश्त की राशि बुधवार लिए जाते समय ही आरोपी को रंगे हाथों दबोच लिया गया। एसीबी उप अधीक्षक जाकिर अख्तर ने बताया कि आरोपी से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
कनेक्टिविटी के 25, बकाया बिल के 82 हजार मांगे
एसीबी उप अधीक्षक जाकिर अख्तर ने बताया कि मिसिंग लिंक के बिल भुगतान की एवज में परिवादी से कनेक्टिविटी कार्य के 25 हजार तथा पीछे के बकाया बिलों के लिए 82 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी। इस पर एसीबी की टीम ने सात सितम्बर को शिकायत का सत्यापन करवाया। जिसमें कनेक्टिविटी के कार्य के 25 हजार रुपए परिवादी से मौके पर प्राप्त करने व पिछले 45 लाख के बिल के भुगतान के लिए 50 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। जिसकी 20 हजार रुपए की पहली किश्त बुधवार को देना तय किया गया। इस किश्त की राशि को लेते हुए ही एसीबी की टीम ने आरोपी चतरुराम को कार्यालय से रंगे हाथों पकड़ लिया।
इस टीम ने किया ऑपरेशन
ट्रेप करने में ट्रेप कर्ता अधिकारी पुलिस निरीक्षक सुरेश चंद के अलावा हेड कांस्टेबल राहिताश्व सिंह, एलसी राजेन्द्र, कान्सटेबल मूलचंद, रामनिवास, कैलाशचंद, दलीपकुमार व चालक सुरेन्द्र कुमार की अहम भूमिका रही।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- भूस्खलन ने निगल ली बस, बिलासपुर में मौत का पहाड़ | 18 शव बरामद, कई अब भी फंसे
- भरतपुर: रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में जीएसटी रिफॉर्म्स पर व्याख्यान, छात्राओं को मिली महत्वपूर्ण जानकारी
- तनावमुक्त जीवन का मंत्र: योग और ध्यान से मिला सुकून | लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर का सेवाकुंर सप्ताह में चौथा दिन स्वास्थ्य को रहा समर्पित
- कमाई से ज्यादा समझ जरूरी | जयपुर में सेबी ने सिखाया ‘स्मार्ट इन्वेस्टमेंट’ का मंत्र
- गांव में मेड़बंदी का काम, दफ्तर में घूसखोरी का खेल | पंचायत समिति का जेटीए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
- ADGP ने साउंडप्रूफ बेसमेंट में खुद को मारी गोली | IAS पत्नी विदेश दौरे पर, घर में तैनात गार्ड्स को भेजा बाहर — रहस्य ने पुलिस को झकझोरा
- इस यूनिवर्सिटी के कुलगुरु पर गिरी गाज,अपने अधिकारों एवं क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर कर रहे थे काम, राजयपाल ने किया निलंबित