भरतपुर
राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (PTET) 2025 का आयोजन रविवार, 15 जून को भरतपुर जिले में बड़े पैमाने पर किया जाएगा। दो वर्षीय बी.एड एवं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.ए.-बी.एड और बी.एससी.-बी.एड कोर्सों में प्रवेश के लिए यह परीक्षा भरतपुर शहर के कुल 25 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है।
सुबह 9:15 से प्रवेश, 11 बजे से परीक्षा शुरू
जिला समन्वयक एवं रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुजाता चौहान ने आज एक विशेष ब्रीफिंग सत्र में सभी केन्द्राधीक्षकों और पर्यवेक्षकों को परीक्षा संचालन संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा में प्रवेश सुबह 9:15 बजे से लेकर अधिकतम 10:30 बजे तक ही दिया जाएगा, उसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में आने की अनुमति नहीं होगी।
बिना पहचान पत्र के प्रवेश नहीं
परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए वैध पहचान पत्र अनिवार्य किया गया है। बिना पहचान पत्र के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा का समय प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
उड़नदस्ता दल सतर्क रहेगा
परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन द्वारा गठित उड़नदस्ता दल भी सतर्क रहेगा, जो किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि पर नजर रखेगा और आवश्यक कार्रवाई करेगा।
जिला सह-समन्वयक डॉ. योगेन्द्र भानू ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा की निष्पक्षता और सुचारू संचालन सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
‘मां बनना सज़ा नहीं’ | मातृत्व अवकाश पर वेतनमान रोकना असंवैधानिक: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
जयपुर-दिल्ली डबल डेकर सहित ये ट्रेनें इन आठ दिनों रहेंगी रद्द, जानिए वजह