हनुमानगढ़
भारतीय मजदूर संघ से संबंधित राजस्थान जलदाय कर्मचारी संघ का वार्षिक अधिवेशन हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित अग्रसेन भवन में हुआ। इसमें प्रदेश भर के जलदाय कर्मचारियों ने भाग लिया। अधिवेशन के मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री हरिमोहन शर्मा ने भारतीय मजदूर संघ के उद्देश्य, विचार धारा और जलदाय कर्मचारियों की समस्याओं को रखा। उन्होंने कहा कि जलदाय विभाग का निजीकरण हम किसी भी हाल में नहीं होने देंगे।
अधिवेशन के मुख्य अतिथि जलदाय विभाग के चीफ इंजीनियर दिनेश कुमार गोयल ने कहा कि निजीकरण से कर्मचारियों व अभियंताओं को डरने की जरूरत नहीं है। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री किशोर नाथ सिसोदिया ने भी जलदाय कर्मचारियों की समस्याओं को सामने रखा एवं एक मांग पत्र मुख्य अभियंता को प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर भारत माता आश्रम नोहर के महंत योगी रामनाथ अवधूत ने अपना आशीर्वचन प्रदान किया।
अधिवेशन में जलदाय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष जेठाराम डूडी ,प्रदेश संगठन मंत्री इंद्राज घोटिया, जिला संघ चालक मोमन चन्द मित्तल ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में संभाग संगठन मंत्री गोविंद जोशी, गौरीशंकर व्यास, जिला अध्यक्ष अंग्रेज सिंह, अमर सिंह, कृष्ण कुमार तायल, मोहनलाल माली, पुखराज विश्नोई, सुरेश दायमा,आत्मा राम, डॉ.केश सहारण, भाजपा जिला मंत्री संजय साहे वाल, अमित सहु और हिन्दू जागरण मंच के महेश सोनी, प्रीतम सिंह सोलंकी और सैंकड़ों की संख्या में प्रदेश से आये हुए कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकार ने विधानसभा में समायोजित कॉलेज शिक्षकों के लिए किया ये ऐलान
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
Good News: बजट से पहले केंद्र सरकार का तोहफा, EPF रेट को किया नोटिफाई | इतना मिलेगा ब्याज
सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 536 पदों पर होगी भर्ती, आयोग को भेजी अभ्यर्थना
सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर, सरकार ने GPF को लेकर किया ये ऐलान
सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, बंद हुआ ये चार्ज, बढ़ जाएगी इन-हैंड सैलरी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें