केकड़ी
केकड़ी जिले के जूनिया नगर में हजरत ख्वाजा सूफी अब्दुर्रज्जाक शाह हकीमी हसनी रहमतुल्लाह अलैह के 12 वां उर्स का आगाज 14 से 17 मई तक होने जा रहा है। सोसायटी की ओर से उर्स की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। दरगाह परिसर में साफ सफाई के साथ ही इसको सजाने का काम शुरू कर दिया गया है। दरगाह परिसर के गुंबदों को बिजली के रंगीन झालरों की रोशनी से सजा दिया गया है।

दरगाह के सामने स्थित मैदान में झूले भी लगने लगे हैं। दरगाह के आसपास खानपान व रोजमर्रा के सामान की दुकानें सजाई जाएंगी। रविवार को कहीं दुकानदारों ने अपनी-अपनी जगह की साफ-सफाई शुरू कर दी है। व बांस बल्ली लगना शुरू कर दिया है। उर्स पर भारी संख्या पर लोगों की आने की संभावना को देखते हुए इसकी व्यवस्था भी की जा रही है। गर्मी को देखते हुए जायरीनों के ठहरने के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं, टेंट दरिया और शामियाने लगाए गए हैं।

चार दिन उर्स के कार्यक्रम
सज्जादानशीन हजरत सूफी डॉ.अब्दुल लतीफ रज्जाकी (अन्ना मिया) ने बताया कि चार दिवसीय उर्स के पहले दिन 14 मई मंगलवार को कुरान ख्वानी, चादर शरीफ का जुलूस, चादरपोशी व गुलपोशी, मिलाद शरीफ, समाअ का कार्यक्रम होगा। 15 मई को बुधवार दोपहर 3:30 बजे सूफी कॉन्फ्रेंस व सुदर्श अवार्ड, प्रतिभा सम्मान समारोह व रात हल्का ए जिक्र, महफिले समाअ, 16 मई गुरुवार सुबह 9:00 बजे कुल शरीफ, महफिले रंग, जश्न-ए चरागां, रात मुशायरा व महफिले समाअ,17 मई शुक्रवार 11:00 बजे संदलपोशी, महफिले रंग के साथ उर्स का समापन होगा।

सुफी डॉ.अब्दुल लतीफ शाह ने बताया कि कार्यक्रम में भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, बीकानेर, कोटा, दिल्ली, मुंबई सहित देश के कई स्थानों की हकीकतमंद हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
Income Tax: सुप्रीम कोर्ट से बैंक कर्मचारियों को बड़ा झटका, अब इस तरह के लोन पर देना होगा टैक्स
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें