भरतपुर की कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने 25 जनवरी को जयपुर में स्वायत शासन विभाग के संयुक्त सचिव एवं निदेशक को एक ज्ञापन दिया और मांग की कि प्रदेश भर में प्रस्तावित ‘प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान ही भरतपुर शहर के चारों ओर स्थित कच्चे डण्डे (परकोटे) की भूमि पर काबिज लोगों को पट्टे दिलाए जाएं। समिति के नेताओं ने कहा कि भरतपुर नगर निगम पट्टा जारी करने की सिफ़ारिश राजस्थान सरकार को भेज चुका है। अब इस परकोटे पर आबाद करीब दो हजार लोगों को पट्टा जारी करने की कोई अड़चन बाकी नहीं बची है। संघर्ष समिति के नेताओं ने इसके पक्ष में अब तक हुईं सरकारी कार्रवाई के दर्जनों दस्तावेज भी निकाय विभाग के संयुक्त सचिव एवं निदेशक को सौंपे।
प्रतिनिधिमंडल में नगर निगम भरतपुर के महापौर अभिजीत कुमार, संघर्ष समिति के संयोजक जगराम धाकड़, कैप्टन प्रताप सिंह, मान सिंह मास्टर, राजवीर चौधरी, भगवान सिंह, समुंदर सिंह, जगदीश खंडेलवाल एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष इंद्रजीत भारद्वाज आदि शामिल थे।