1028 सीनियर सैकंडरी स्कूल्स में नए प्रिंसिपल्स को मिली पोस्टिंग, 18 सितम्बर तक करनी होगी ज्वॉइन

बीकानेर 

शिक्षा विभाग ने राज्य के 1028 सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल में नए प्रिंसिपल्स को पोस्टिंग दे दी है। इनको 18 सितम्बर तक ज्वॉइन करना होगा। इन शिक्षकों को हल ही में पदोन्नति मिली है। विभाग ने अभी राज्य के सोलह जिलों में ही इनकी पोस्टिंग की है। बाकी सत्रह जिलों में किसी भी नए प्रिंसिपल को अवसर नहीं दिया गया है।

आपको बता दें कि शिक्षा विभाग में वर्ष 1989 से 2012-13 तक की वरिष्ठता रखने वाले लेक्चरर व हेडमास्टर को प्रिंसिपल के रूप में पदोन्नति देने के लिए पिछले दिनों डीपीसी की गई थी। इसके बाद इनको  काउंसलिंग के लिए बीकानेर बुलाया गया था। महिलाओं और दिव्यांग को इच्छित स्थान देने के साथ ही वरीयता के आधार पर अपनी इच्छा की स्कूल चुनने का अवसर दिया गया।

इन जिलों में दी गई है पोस्टिंग
नए प्रिंसिपल्स को  बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, जैसलमेर, जालोर, झालावाड़, जोधपुर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर में ही पोस्टिंग की गई है।

गृह जिलों में पोस्टिंग नहीं मिलने से नाराजगी
नए प्रिंसिपल्स को गृह जिलों में पोस्टिंग नहीं मिलने से नाराजगी है। आदेशों के अनुसार बीकानेर, जयपुर, अजमेर, कोटा, नागौर, चूरू, सीकर, अलवर सहित अन्य शहरों के जिन शिक्षकों को प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नत किया गया है, उन्हें गृह जिलों से बाहर के  जिलों में पोस्टिंग दी गई है। कुछ को उनके गृह जिलों के आसपास के जिलों में पोस्टिंग मिली है।

आदेशों के अनुसार 1जून 2002 और उसके बाद जिन शिक्षकों के दो से अधिक संतान  हैं वे पदोन्नति पर  कार्यग्रहण के पात्र नहीं होंगे।इस आशय का उनको घोषणा पत्र देना होगा। जो शिक्षक पदोन्नति का परित्याग करना चाहता है उसे कार्यग्रहण से एक दिन पहले लिखित में आवेदन करना होगा। अन्यथा उनको कार्यमुक्त कर दिया जाएगा।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?