भरतपुर में जहरखुरानी: ट्रेन में बेहोश मिला बुजुर्ग दंपती

भरतपुर 

भरतपुर जिले में ट्रेन यात्रा के दौरान जहरखुरानी का मामला सामने आया है। जीआरपी पुलिस को जिले के बयाना थाना इलाके के रेलवे स्टेशन पर आगरा पैसेंजर ट्रेन में बुजुर्ग दंपती बेहोशी की हालत में मिले। जीआरपी पुलिस ने इस दम्पती को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। अभी अचेत अवस्था में होने के कारण बुजुर्ग दंपती कुछ बताने की स्थिति में नहीं है।

आईडी से हुई शिनाख्त
जीआरपी पुलिस के अनुसार जब बुजुर्ग दंपती की तलाशी ली तो मिली आईडी से दोनों की शिनाख्त हुई। बुजुर्ग दंपती सवाई माधोपुर के रैनडाइल गांव के रहने वाले हैं। रामलाल (62) और उनकी पत्नी रूपबाई (60) अपने बेटे से मिलने कोटा गए थे। बुजुर्ग दंपती का बेटा सेवट लाल कोटा में रेलवे में नौकरी करता है। मंगलवार सुबह बुजुर्ग दंपती अपने घर लौट रहे थे। जब ट्रेन बयाना पहुंची तो तब तक बुजुर्ग दंपती बेहोश हो चुके थे।

यात्रियों ने जीआरपी पुलिस को घटना की सूचना दी। जिस पर बुजुर्ग दंपती को बयाना अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उनको आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने इसके बाद उनके परिजनों को मौके पर बुलाया। दंपती का इलाज जारी है। दोनों के होश में आने के बाद ही पूरे मामले का पता लग पाएगा।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?