सरकार के आदेश के बावजूद कच्चा परकोटावासियों को पांच माह बाद भी नहीं मिले पट्टे

भरतपुर 

राज्य सरकार के आदेश के बावजूद भरतपुर  नगर निगम ने कच्चे परकोटा पर रहने वाले हजारों लोगों  पट्टे जारी नहीं किए हैं। इससे उनमें आक्रोश बढ़ रहा है। इसे लेकर रविवार को किला स्थित नेहरू पार्क में भरतपुर कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति की एक बैठक संयोजक जगराम धाकड़ की अध्यक्षता में हुई और उसमें सोमवार को नगर निगम आयुक्त से 21 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमण्डल वार्ता करने के लिए भेजने का फैसला किया गया। संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि इसके बाद भी नतीजा नहीं निकला तो आंदोलन की रणनीति फिर से तैयार की जाएगी।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व प्रतिपक्ष नेता इन्द्रजीत भारद्धाज ने कच्चे परकोटे के पट्टों के संदर्भ में पूर्ण विवरण रखा। उन्होंने कहा कि भरतपुर शहर के कच्चे परकोटे देने के आदेश राज्य सरकार की ओर से 03 फरवरी को नगर निगम को जारी किए जा चुके हैं, लेकिन पांच माह से अधिक समय गुजर जाने के बावजूद एक भी पट्टा जारी नहीं किया गया है। जबकि राज्य सरकार की ओर से स्पष्ट गाइडलाइन जारी की जा चुकी है।

भारद्वाज ने कहा कि लगभग 1600 से अधिक पट्टों की पत्रावलियां नगर निगम में लगाई जा चुकी हैं और सैंकड़ों पत्रावलियां पट्टा देने के लिए तैयार हो चुकी हैं। लेकिन एक भी पट्टा जारी नहीं हो सका है। उन्होंने बैठक में प्रस्ताव रखा कि 21 सदस्यीय एक प्रतिनिधि मण्डल नगर निगम प्रशासन से वार्ता करे। तदुपरान्त आगे की रणनीति पर विचार किया जाना चाहिए। इस प्रस्ताव का बैठक में उपस्थित जनसमूह ने हाथ खड़े कर अपना पूर्ण समर्थन किया।

पूर्व कर्मचारी नेता मंगल सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नगर निगम प्रशासन ने शीघ्र पट्टे जारी नहीं किए तो नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। किसान नेता यदुनाथ दारापुरिया ने सुझाव रखा कि नगर निगम प्रशासन पट्टे देने में जो लापरवाही कर रहा है, उसके बारे में राजस्थान के मुख्यमंत्री, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री सहित उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर ज्ञापन देकर अवगत कराया जाए।

संघर्ष समिति के सदस्य भागमल वर्मा, श्रीकृष्ण कश्यप, ओमप्रकाश मिश्रा, खेमचंद, मिश्रीलाल, अनिल प्रताप सिंह, आर.एन.तिवारी, नसीर खान, राजवीर चौधरी, गोपीकांत शर्मा, मानसिंह सागर, सरदार राजू सिंह, कैप्टन प्रताप सिंह, सरदार तारा सिंह, सरदार दिलीप सिंह, राजकुमार राजू, हरिसिंह कश्यप, पुरूषोत्तम कश्यप, लक्ष्मन सिंह, कल्ला, नरेश शर्मा, हंसराज सिंह भादू, समंदर सिंह, अनवर खान, जगदीश खण्डेलवाल, चन्द्रभान शर्मा, प्रहलाद गुप्ता, मुरारी सिंघल आदि ने विचार व्यक्त किए। बैठक का संचालन उपसंयोजक श्रीराम चन्देला ने किया।

‘नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

इन शहरों में अब 80 रुपए प्रति किलो मिल रहे हैं टमाटर, जानिए कैसे खरीदें

Railway: रेलवे बोर्ड का देशभर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ 35 DRM बदले | यहां देखिए पूरी लिस्ट

कांग्रेस नेता सहित चार दलाल 18 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार | RPSC भर्ती परीक्षा में नौकरी लगवाने के नाम पर मांगे थे 40 लाख

राजस्थान हाईकोर्ट ने इन पदों के लिए निकाली भर्ती, इस डेट तक कर अप्लाई