भरतपुर
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम जिले के बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में आज महारानी श्री जया राजकीय महाविद्यालय (MSJ College), भरतपुर के जया पार्क में आक्रोश प्रदर्शन किया गया। प्रातः 11:00 बजे आयोजित इस प्रदर्शन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरवीर सिंह के नेतृत्व में समस्त संकाय सदस्य एकत्रित हुए और आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता का संदेश दिया।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उच्च शिक्षा (ABRSM) राजस्थान के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य डॉ. योगेंद्र कुमार भानु, महाविद्यालय इकाई सचिव डॉ. राजेश सिंह, डॉ. राम किशोर उपाध्याय, डॉ. सुनीता पांडे, डॉ. अशोक कुमार गुप्ता, डॉ. शिल्पी दीप माथुर, डॉ. ओम प्रकाश शर्मा, डॉ. कमलेश सिसोदिया, डॉ. धर्मवीर सिंह गुर्जर, डॉ. भगत सिंह, डॉ. राजवीर सिंह शेखावत, डॉ. सुरेंद्र सिंह सिनसिनवार (प्राचार्य आनंद बी. एड. कॉलेज, भरतपुर) तथा श्री राम सिंह वर्मा (पूर्व व्याख्याता, डाइट भरतपुर) सहित कई संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उच्च शिक्षा के अध्यक्ष प्रोफेसर नारायण लाल गुप्ता एवं महामंत्री प्रोफेसर गीता भट्ट ने भी हमले की कठोर निंदा की और कहा कि आतंकवाद संपूर्ण विश्व के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि आज पूरा समाज इस विपत्ति की घड़ी में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। सभी शिक्षकों एवं उपस्थितजनों ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
अब तक सिर्फ ख़्वाब था, अब बन गई हक़ीकत | रेलवे कर्मचारियों को मिला ये बड़ा तोहफा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
