कोटा में युवक की गोली मारकर हत्या

कोटा 

राजस्थान के कोटा शहर में  विज्ञान नगर थाना इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। 

गोली युवक के छाती में लगी। खून से लथपथ हालत में परिजन उसे आनन-फानन में एमबीएस अस्पताल पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद अस्पताल में हंगामा हो गया। पुलिस भी बड़ी संख्या में अस्पताल में मौजूद है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते ही युवक को गोली मारी गई।

मृतक का नाम जितेंद्र उर्फ जीतू बतायागया है। घटनास्थल पर भी पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हैं। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। कोटा शहर एसपी डॉ. विकास पाठक ने घटना के बाद से ही पूरे शहर भर में सख्त नाकेबंदी करवा दी है। शहर के बाहरी इलाकों में आने वाले लोगों से गहन पूछताछ पुलिस कर रही है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?